दाहसंस्कार के लिए पहुंचे लोगों का ग्रामीणों ने किया विरोध

- विरोध के बाद एंबुलेस से शव लेकर अन्यत्र चले गए स्वजन एंबुलेंस चालक को पीपीई किट पहने देख भ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 07:11 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 07:11 PM (IST)
दाहसंस्कार के लिए पहुंचे लोगों का ग्रामीणों ने किया विरोध
दाहसंस्कार के लिए पहुंचे लोगों का ग्रामीणों ने किया विरोध

- विरोध के बाद एंबुलेस से शव लेकर अन्यत्र चले गए स्वजन

एंबुलेंस चालक को पीपीई किट पहने देख भड़के ग्रामीण, कोरोना का था डर

संवाद सूत्र, कांडी (गढ़वा) : कांडी थाना क्षेत्र के भंडरिया गांव के सामने मंगलवार को कोयल नदी के किनारे एक एंबुलेंस में लदे शव के साथ पीपीई किट से पहने एंबुलेंस कर्मियों को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने देखा कि एक एंबुलेंस नंबर यूपी 64 क्यू 8009 तेज गति से कोयल नदी की ओर जा रही थी। शक के आधार पर दर्जनों ग्रामीण उसका पीछा करते हुए वहां पहुंच गए। वहां जाने पर देखा कि दो एंबुलेंस कर्मी जो पीपी किट पहने हुए हैं पूछने पर बताया कि एंबुलेंस में एक का शव है जिसे गढ़वा के एक निजी डॉक्टर के यहां से लेकर आ रहे हैं। ग्रामीणों को शक हुआ कि यह शव कोरोना मरीज का हो सकता है। जिसे यह लोग यहां फेकने या जलाने आएं है। किसी अनहोनी को लेकर ग्रामीण सकते में आ गए तथा उक्त स्थल पर दाहसंस्कार करने का विरोध किया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना कांडी बीडीओ व थाना प्रभारी को भी दी। पदाधिकारियों ने इस तरह से किसी भी तरह के शव को गांव के आस पास फेंकने या जलाने की अनुमति नही होने की बात कही। इस पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए तथा विरोध शुरू कर दिया। ग्रामीणों के विरोध के बाद उक्त एंबुलेंस बगैर शव का दाहसंस्कार के लिए दूसरी जगह चले गए। बाद

ग्रामीणों को पता चला कि शव चेचरिया गांव निवासी 70 वर्षीय पूर्व शिक्षक रामा शंकर उपाध्याय का शव था। जिनकी मृत्यु मंगलवार को इलाज के दौरान गढ़वा में हो गयी थी। वे पिछले दिनों कुंभ स्नान कर हरिद्वार से वापस लौटे थे वे मिडिल स्कूल राणाडीह से सेवानिवृत्त हुए थे। े

chat bot
आपका साथी