दो मासूम सहित तीन हत्याओं से दहला जटा गांव

लीड---------- सोमवार की देर शाम महिला और उसके दो मासूम बच्चों का काट कर दी गई थी हत्या फ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 06:37 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 06:37 PM (IST)
दो मासूम सहित तीन हत्याओं से दहला जटा गांव
दो मासूम सहित तीन हत्याओं से दहला जटा गांव

लीड----------

सोमवार की देर शाम महिला और उसके दो मासूम बच्चों का काट कर दी गई थी हत्या

फोटो- 1- घटना सूचना पर जाटा पहुंची पुलिस

फोटो 2--रोते बिलखते स्वजन

संवाद सहयोगी, गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के जाटा गांव सोमवार की देर शाम दिल दहला देने वाली घटना हुई है। अपराधियों ने गांव के बेल टोला में सत्यदेव रजक की पत्नी शोभा देवी 30 वर्ष, उसके पुत्र रंजीत रजक 8 वर्ष व अभिषेक रजक 6 वर्ष की धारदार हथियार के काटकर हत्या कर दी गई है। घटना के समय घर में शोभा देवी व उसके दोनों बच्चे ही थे। अभी तक हत्यारों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले के अनुसंधान में ही जुटी है। जब तीनों की हत्या हुई थी तब परिवार के अन्य सदस्य गांव के ही उच्च विद्यालय के समीप बन रहे नए मकान में कार्य में लगे थे। देर शाम जब शोभा का पति सत्यदेव उर्फ बबलू व उसकी मां दौलतिया देवी घर लौटे तो तीनों का शव घर के अलग-अलग कमरों में खून से लथपथ पड़ा हुआ देखा। यह स्थिति देखकर दौलतिया देवी के रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के लोग आ गए। इधर, सत्यदेव रजक उर्फ बबलू रजक ने बताया कि वे लोग अपने घर से आधा किमी दूर उच्च विद्यालय के पास नया घर बनाने का काम कर रहे थे। पत्नी व दोनों बच्चे ही घर में थे। जब वे लोग काम कर घर लौटे तो सबसे पहले सत्यदेव की मां दौलतिया देवी ने घर में बहू का शव देखा। जो खून से लथपथ घर के बाहर वाले कमरे में पड़ा हुआ था। वह रोते चिल्लाते हुए जैसे ही अंदर गई तो अंदर के कमरे में आठ वर्षीय रंजीत का क्षत-विक्षत शव पड़ा हुआ था। आगे के कमरे में छह वर्षीय अभिषेक का भी शव पड़़ा हुआ था। रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर कई ग्रामीण आ गए। किसी ने इसकी सूचना गढ़वा थाना पुलिस को दी। इसके पश्चात पुलिस ने बाद घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों शव को अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक घटना को किसने और क्यों अंजाम दिया, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। मृतकों के स्वजन अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं।

पक्ष

महिला एवं उसके तीन मासूम बच्चों की हत्या के बारे में अभी अनुसंधान चल रहा है। जल्द ही हम हत्यारों तक पहुंचने में कामयाब होंगे। हर पहलू पर हमारी नजर है।

राम अवतार

प्रभारी थाना प्रभारी, गढ़वा

chat bot
आपका साथी