नियमों का पालन नहीं किया तो होगी कार्रवाई

संवाद सहयोगी गढ़वा जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए उपायुक्त राजे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 06:51 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 06:51 PM (IST)
नियमों का पालन नहीं किया तो होगी कार्रवाई
नियमों का पालन नहीं किया तो होगी कार्रवाई

संवाद सहयोगी, गढ़वा : जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए उपायुक्त राजेश कुमार पाठक व पुलिस अधीक्षक श्रीकांत एस खोटरे ने शहर का भ्रमण किया तथा लोगों से नियमों का अनुपालन करने की अपील की। उन्होंने शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण कर लोगों को कोविड-19 के नियमों का अनुपालन व मास्क के उपयोग के प्रति सतर्क-सजग व सावधान किया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान में एक बार फिर जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हम सभी को अत्यंत सजग व सावधान रहने की आवश्यकता है। इसके लिए आवश्यक है कि सभी लोग साफ-सफाई, मास्क, सैनिटाइज एवं सामाजिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करें एवं दूसरों को भी ऐसा करने हेतु प्रेरित करें। इससे हम कोरोना वायरस से स्वयं का एवं अपने परिवार का बचाव कर सकते हैं। हमारी थोड़ी सी भी लापरवाही हमारे लिए व हमारे समाज के लिए घातक सिद्ध हो सकती है। कोई भी व्यक्ति बिना मास्क पहने घर से बाहर न निकलें एवं इसकी अहमियत को समझें।

उन्होंने दुकानदारों को सख्त हिदायत दिया कि कोई भी दुकानदार बिना मास्क पहने सामग्रियों का क्रय-विक्रय नही करेंगे । बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को दुकानों में खाद्य सामग्री व अन्य कोई भी सामान ना दें । नियमों के अनुपालन नहीं करने पर प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने चिनियां मोड़, रंका मोड़, मझिआंव मोड़ एवं बस स्टैंड एवं विभिन्न दुकानों का निरीक्षण कर सभी लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया। उपायुक्त ने कि वैसे लोग जो सड़कों पर अनावश्यक घूमते दिखाई देंगे एवं नियम का अनुपालन नहीं करते हुए पाए जाएंगे उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की बात कही। मौके उप विकास आयुक्त एसएन उपाध्याय ,जिला परिवहन पदाधिकारी मनीष कुमार आदि थे।

chat bot
आपका साथी