सभी गांवों व टोलों को मुख्य पथ से जोड़ा जाएगा: चंद्रवंशी

- विधायक ने 70.36 लाख की लागत से बनने वाले पीसीसी सड़क का किया शिलान्यास। फोटो - 13 - नारि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Mar 2021 06:51 PM (IST) Updated:Sat, 13 Mar 2021 06:51 PM (IST)
सभी गांवों व टोलों को मुख्य पथ से जोड़ा जाएगा: चंद्रवंशी
सभी गांवों व टोलों को मुख्य पथ से जोड़ा जाएगा: चंद्रवंशी

- विधायक ने 70.36 लाख की लागत से बनने वाले पीसीसी सड़क का किया शिलान्यास।

फोटो - 13 - नारियल तोड़कर सड़क निर्माण का शिलान्यास करते विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी।

संवाद सूत्र, मझिआंव(गढ़वा): प्रखंड के आछोडीह उप स्वास्थ्य केंद्र के समीप मुख्य सड़क से सटे भखौरी रजवार के घर से भौंराहा चौधरी टोला तक पीसीसी पथ का शिलान्यास विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने नारियल फोड़ कर किया। पथ का निर्माण 1.3 किमी तक 70 लाख 36 हजार रुपए की लागत से कराया जाना है। शिलान्यास के पश्चात विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते कहा कि पहाड़ के तलहटी में रहने वाले ग्रामीणों को भी पीसीसी पथ बनाकर मुख्य पथ से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरी बढ़ती लोकप्रियता को देख कर कुछ लोग क्षेत्र की जनता को दिग्भ्रमित कर सड़क पर चार टोकरी मिटटी डलवा रहे हैं। मैं इसे हरगिज बर्दाश्त नहीं करूंगा। इस दौरान ग्रामीणों ने दर्जनभर से अधिक क्षेत्र की ज्वलंत समस्या की निदान कराने हेतु आवेदन सौंपा। जिसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि सभी कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से धरातल पर उतारा जाएगा। उन्होंने मौके पर मौजूद बिजली विभाग के पदाधिकारियों को क्षेत्र के बिजलीविहीन गांव एवं टोले को चिन्हित करते हुए ग्रामीण सिचाई योजना से विद्युतीय करण कराने को कहा है। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि दिवाकर दूबे उर्फ चंचल दुबे, उमाशंकर यादव, संजय प्रसाद कमलापुरी, संजन सिंह. सुरेंद्र सिंह. भगवान दत्त तिवारी, संवेदक नरेंद्र नाथ मिश्रा. रोहित मिश्रा. बिजली विभाग के सहायक अभियंता कामेश्वर ठाकुर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी