कोविड 19 के डाटा में अंतर जल्द ठीक करने के निर्देश

गढ़वा उपायुक्त राजेश कुमार पाठक ने गुरुवार वार को समाहरणालय के सभागार में स्वास्थ्य

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 06:52 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 06:52 PM (IST)
कोविड 19 के डाटा में अंतर जल्द ठीक करने के निर्देश
कोविड 19 के डाटा में अंतर जल्द ठीक करने के निर्देश

गढ़वा : उपायुक्त राजेश कुमार पाठक ने गुरुवार वार को समाहरणालय के सभागार में स्वास्थ्य विभाग एवं जिला समाज कल्याण विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने इन विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसमें उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड 19 से संबंधित डाटा तैयार किया गया है। उसकी जांच में अंतर पाया गया है। उन्होंने सिविल सर्जन को हर हाल में मार्च तक डाटा में अंतर को सुधार लेने का निर्देश दिया। इसके लिए कोविड 19 पोर्टल व गूगल सीट में सुधार करने को कहा गया। साथ ही लॉगइन पोर्टल पर प्रविष्ट किए गए डाटा का विश्लेषण करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने जिले को प्राप्त आवंटन एवं व्यय की समीक्षा की तथा 15 मार्च तक इसका नियमानुसार उपयोग करने का निर्देश दिया। डीसी ने कहा कि एक अप्रैल 2021 से सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को खोलना है। इसके पूर्व सभी केंद्र की सेविका व सहायिका को कोविड 19 का टीका लगवाना अनिवार्य है। जिसमें सभी सीडीपीओ सेविका व सहायिका को टीका का लगवाना सुनिश्चित कराएंगे। डीसी ने नीति आयोग के सूचकांक के अनुसार एनसी जांच , हेमोग्लोबिन, एसएएम, एमएएम का लक्ष्य ससमय प्राप्त करने का निर्देश दिया। डीसी ने स्वास्थ्य विभाग एवं जिला समाज कल्याण विभाग को आपस में समन्वय बनाकर कार्य को पूर्ण करने को कहा। बैठक में उपायुक्त के अलावा उप विकास आयुक्त सत्येंद्र नारायण उपाध्याय, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा, जियाउल अंसारी, डीआरडीए निदेशक दिनेश प्रसाद सुरीन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी, सिविल सर्जन डा. दिनेश सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी