पीएम आवास के लाभुकों से की अवैध वसूली का

संवाद सूत्र केतार(गढ़वा) प्रखंड के आदिवासी बहुल परती कुशवानी पंचायत के दर्जनभर से अधिक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 04:10 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 04:10 PM (IST)
पीएम आवास के लाभुकों से की अवैध वसूली का
पीएम आवास के लाभुकों से की अवैध वसूली का

संवाद सूत्र, केतार(गढ़वा): प्रखंड के आदिवासी बहुल परती कुशवानी पंचायत के दर्जनभर से अधिक पीएम आवास के लाभुकों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी नितेश भास्कर एवं पीएम आवास समन्वयक रवि रंजन कुमार को लिखित आवेदन देकर गांव के स्वयं सेवक मणि शंकर यादव के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। लाभुक सीता सिंह चेरो ने आवेदन में उल्लेख किया है की 2020-21 में आवास संख्या जे एच 2304033 आया था। जिसमें स्वयं सेवक मणि शंकर यादव ने 10 हजार रुपए की मांग की एवं पैसा नहीं देने पर आवास की पहली किस्त 40 हजार खाता में नहीं डलवाने की धमकी दी। आवास निर्माण के लिए प्रथम किस्त की राशि 40 हजार रुपए आने के बाद मणि शंकर घर आकर जबरन आठ हजार रुपये ले लिया। ही दो हजार रुपए और देने के लिए दबाव बना रहा है। जब मैंने इसका विरोध किया तो आज तक मजदूरी का एक भी पैसा नहीं मिला। जबकि दूसरे आवेदन में लाभुक उमेन्द्र गुप्ता, ललन गुप्ता, ब्रजेश लाल, पप्पू कुमार, कांति लाल यादव, सुनीता देवी, रमेश यादव ने बीडीओ को दिए आवेदन में उल्लेख किया है की हम लोगों का भी पीएम आवास आया था। आवास का जिओ टैगिग करने के नाम पर स्वयं सेवक मणि शंकर यादव ने प्रत्येक लाभुकों से दस-दस हजार की मांग की थी। पैसा नहीं देने के कारण आजतक हमलोगों को आवास नहीं बना। जबकि गांव के ही दयाशंकर यादव, नागेन्द्र यादव, महेंद्र यादव, संतोष कुमार यादव पिता शिव भगत यादव सहित अन्य लोगों का सक्षम परिवार है। इन सभी का पक्का का मकान पहले से ही बना हुआ है। बावजूद इनलोगों को पैसे के बदौलत स्वयं सेवक एवं पंचायत सचिव राजकुमार राम के मिलीभगत से पीएम आवास योजना का लाभ दिया गया। उक्त सभी ने बीडीओ से इसकी जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

पक्ष

मेरे खिलाफ लगाया गया आरोप बेबुनियाद है। मैने किसी लाभुक से पैसे की मांग नहीं की है। आवास भुगतान में देरी होने के कारण मुझ पर दोषारोपण किया जा रहा है।

मणि शंकर यादव, स्वंयसेवक।

chat bot
आपका साथी