स्कूल-कालेज खुले, कैंपस में लौटी रौनक

गढ़वा कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर देश व राज्य में लगे लाकडाउन के कारण राज्य में करी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 05:35 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 05:35 PM (IST)
स्कूल-कालेज खुले, कैंपस में लौटी रौनक
स्कूल-कालेज खुले, कैंपस में लौटी रौनक

गढ़वा : कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर देश व राज्य में लगे लाकडाउन के कारण राज्य में करीब 11 महीने तक स्कूल-कालेज और कोचिंग संस्थान बंद रहे। पार्क, सिनेमाघर आदि भी बंद रहे। कोरोना पर नियंत्रण के बाद राज्य सरकार ने एक मार्च से स्कूल-कालेज खोलने का निर्देश दिया था। सरकारी निदेशानुसार कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए कक्षा आठ से ऊपर तक के कक्षाओं में सोमवार से पढ़ाई शुरू हुई। अधिकांश स्कूल-कालेज खुल गए। सरकारी से लेकर गैरसरकारी स्कूलों में 11 महीने बाद बच्चों के आने के बाद रौनक लौटी। गढ़वा जिले के कालेजों में भी पढ़ाई शुरू हो गई। लंबे समय के बाद स्कूल-कालेज पहुंचे छात्रों में खुशी दिखी गई। क्लास खत्म होने के बाद दोस्तों ने मौज-मस्ती भी की। लंबे समय के बाद बच्चे एक-दूसरे से मिले। उनके चेहरे पर इसकी अलग खुशी थी। स्कूल प्रबंधन द्वारा इस अवसर पर बच्चों का स्वागत भी किया गया। एआरडी पब्लिक स्कूल में भी छात्रों का उत्साह देखने को मिला। मौके पर उपस्थित विद्यालय के निदेशक पी के दुबे ने बताया कि काफी दिनों के बाद आज बच्चों को विद्यालय में आने से एक बार फिर विद्यालय की रौनक लौट आई है। स्कूल खुलने से बच्चे, अभिभावक व शिक्षक सभी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी आदेश का अक्षरश: पालन करते हुए विद्यालय में प्रवेश करने वाले छात्रों के साथ साथ तमाम लोगों के लिए भी थर्मल स्क्रीनिग के बाद सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है। साथ ही विद्यालय में साबुन व हैंडवाश की भी व्यवस्था की गई है। वहीं विद्यालय में आने वाले सभी छात्रों को विद्यालय की प्रधानाचार्या अणिमा पांडेय द्वारा फूल देकर स्वागत किया गया। बच्चे भी इतने दिनों बाद अपने प्रधानाचार्या सहित सभी शिक्षकों से मिलकर प्रफुल्लित दिखे। इस मौके पर शिक्षक राहुल कुमार, प्रवीण कुमार, रानी कुमारी, उषा कुमारी सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी