प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में विभिन्न मांगों पर चर्चा

संवाद सहयोगी गढ़वा झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की गढ़वा जिला इकाई की बैठक बेबिनार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 06:21 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 06:21 PM (IST)
प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में विभिन्न मांगों पर चर्चा
प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में विभिन्न मांगों पर चर्चा

संवाद सहयोगी, गढ़वा : झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की गढ़वा जिला इकाई की बैठक बेबिनार के माध्यम से शुक्रवार को की गई। इसमें संघ के 50 पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में संगठन को मजबूत करने व शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की गई। जाकारी देते हुए संघ के अध्यक्ष कमलेश्वर पांडेय एवं महासचिव प्रभात रंजन सिंह ने बताया कि संघ की बैठक में दस सूत्री प्रस्ताव पारित किया गया है। इनमें 2015 बैच के शिक्षकों की सेवा संपुष्टि कैंप के माध्यम से कराने, राज्य सरकार द्वारा प्रोन्नति पर लगी रोक को हटाने के साथ जिले के ग्रेड सात का लंबित प्रोन्नति संबंधी कार्य को कराने, अनुकंपा पर नियुक्त शिक्षकों को भी अन्य शिक्षकों की भांति ग्रेड दो, चार एवं सात में प्रोन्नति को लेकर कार्य कराने, उर्दू शिक्षकों की मासिक वेतन, बकाया वेतन का भुगतान के लिए सक्षम पदाधिकारी से मिलकर पहल करने, जिले के 115 शिक्षकों को ग्रेड दो में प्रोन्नति व वेतन निर्धारण कराने पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि भंडरिया प्रखंड के निकासी व व्ययन पदाधिकारी द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 का आयकर अनुसूची कंप्यूटराइज कराने पर शिक्षकों ने विरोध किया है। साथ ही मैन्यूवल अनुसूची स्वीकार करने का अनुरोध किया गया है। इसके अलावा संघ के कार्य एवं विभागीय पत्र को व्यवस्थित करने के लिए सदस्यों के सहयोग से प्रिटर मशीन क्रय करने, वाणिज्य विषय के शिक्षकों को सामाजिक विज्ञान की श्रेणी में शामिल कर ग्रेड चार में प्रोन्नति दिलाने, कोविड 19 के गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए संघ की मासिक बैठक जिला कार्यालय में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। संगठन को मजबूत करने के लिए तीन प्रखंडों में संगठन प्रभारी की नियुक्ति की गई है। इनमें गणेश ठाकुर को धुरकी, रामलला मिश्र को सगमा तथा उमेश कुमार कर्ण को रमना अंचल का प्रभारी बनाया गया है। बेबिनार में अवध बिहारी मिश्र, श्याम बिहारी शर्मा, खुशदिल सिंह, गणेश ठाकुर, राकेश कुमार चौबे, सतीश कुमार चौबे, राजीव रंजन द्विवेदी, मंसूर आलम, मोहम्मद सुलेमान, अनवारुल हक, सुधा कुमारी, शब्या कुमारी, स्मिताराज, शर्मिला कुमारी, राजेश कुमार चौधरी, रणजीत कुमार, कृृष्ण मुरारी पांडेय, विजय कुमार शर्मा समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी