भूमि विवाद के कई मामले आए सामने

संवाद सहयोगी गढ़वा उपायुक्त राजेश कुमार पाठक ने शुक्रवार को अपने वेश्म में जनता दरबा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 05:58 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 05:58 PM (IST)
भूमि विवाद के कई मामले आए सामने
भूमि विवाद के कई मामले आए सामने

संवाद सहयोगी, गढ़वा : उपायुक्त राजेश कुमार पाठक ने शुक्रवार को अपने वेश्म में जनता दरबार का आयोजन किया। इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीणों की उन्होंने समस्याएं सुनी तथा इसके समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। रंका थाना क्षेत्र के चुटिया निवासी रामसेवक साव ने उपायुक्त को आवेदन देकर कुछ लोगों द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाकर उसकी जमीन हड़पने का प्रयास करने की शिकायत डीसी से की। उसने कहा कि उक्त लोगों द्वारा मेरी भूमि पर गलत तरीके से मांग कायम करा ली गई है तथा फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसके आधार पर जमीन को हड़पने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में उन्होंने उपायुक्त से जांच उपरांत एक ही भूमि का गलत तरीके से मांग को निरस्त करने का आदेश पारित करने का अनुरोध उपायुक्त से किया। रमना प्रखंड के हरादाग खुर्द निवासी पुष्पा देवी ने भी भूमि विवाद से संबंधित समस्या से उपायुक्त को अवगत कराया तथा भूमि पर जबरन कब्जा करने की शिकायत की। मेराल प्रखंड के हासनदाग निवासी भिखारी चौधरी ने उपायुक्त को आवेदन देकर कहा कि दबंगों द्वारा मेरी रैयती भूमि पर जबरदस्ती मकान निर्माण किया जा रहा है। उन्हें रोकने पर उनके द्वारा मारपीट करते हुए मुझे घायल कर दिया गया है। उक्त जमीन पर मकान निर्माण कार्य रूकवाने के लिए गुहार लगाई। गढ़वा प्रखंड के पचपड़वा निवासी अरुण लाल ने उपायुक्त से राशन डीलर बदलने की मांग की। उसने कहा कि राशन डीलर बदलने के लिए जिला आपूर्ति कार्यालय में अनुरोध किया था मगर अभी तक डीलर नहीं बदला जा सका है। जनता दरबार में इसके अलावा भूमि विवाद , मुआवजा भुगतान करने, भूदान की जमीन से बेदखल करने, कोविड 19 में सूखा राशन पैकेट आपूर्ति का बकाया राशि का भुगतान करने समेत अन्य से जुड़े कुल 24 आवेदन आए।

chat bot
आपका साथी