दो लाख सुपारी देकर कराई गई थी राजेश की हत्या

संवाद सहयोगी गढ़वा गढ़वा थाना क्षेत्र के सोनुपरवा मोहल्ला निवासी राजेश मेहता की हत्या जम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Mar 2021 06:46 PM (IST) Updated:Tue, 09 Mar 2021 06:46 PM (IST)
दो लाख सुपारी देकर कराई गई थी राजेश की हत्या
दो लाख सुपारी देकर कराई गई थी राजेश की हत्या

संवाद सहयोगी, गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के सोनुपरवा मोहल्ला निवासी राजेश मेहता की हत्या जमीन विवाद को लेकर की गई थी। राजेश की हत्या करने के लिए उसी मोहल्ला के राजबली महतो उर्फ होरी महतो व रविन्द्र कुश्ीवाहा ने अपराधियों को दो लाख रुपये सुपारी दी थी। पुलिस मामले में राजेश की हत्या में शामिल एक अपराधी दीपक तिवारी को पकड़ने में सफल रही है। मंगलवार की शाम थाना में इसकी जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर सह गढ़वा थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि 21 मार्च 2020 को राजेश की जमीन विवाद को लेकर हत्या की गई थी। उन्होंने कहा कि राजेश की हत्या करने के लिए राजबली व रविन्द्र ने राजन तिवारी से मिलकर उसकी हत्या के लिए दो लाख की सुपारी दी। उसके बाद राजन ने अपने दोस्त गढ़वा थाना क्षेत्र के हूर निवासी दीपक तिवारी व पिपराकला निवासी हिमांशू दूबे से मिलकर उसकी हत्या करने की योजना बनाई। हत्या के दिन दीपक तिवारी ने अपने बाइक पर राजन तिवारी व हिमांशू दूबे को लेकर सोनपुरवा मोहल्ला भट्ठी रोड राजेश के घर के पास पहुंचा। मोटरसाइकिल दीपक तिवारी चला रहा था। जबकि हिमांशू दूबे बीच में तथा राजन तिवारी पिछे बैठा था। राजेश महतो जैसे ही तौहिद के घर के पास पहुंचा तो राजन तिवारी ने गोली मार दिया। गोली लगने के बाद राजेश नीचे गिर गया। उसके बाद हिमांशू ने भी एकगोली मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद तीनों रेहला की ओर भाग गये। थाना प्रभारी ने बताया कि दीपक तिवारी को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी