एनएच-75 को दुरुस्त करने के नाम पर की जा रही खानापूर्ति

जर्जर हो चुके एचएच 75 को दुरुस्त करने को लेकर उपायुक्त हर्ष मंगला के आदेश के बाद एनएचआई द्वारा सड़क मरम्मत कराने के बजाए सिर्फ खानापूर्ति किया जा रहा है। रमना थाना क्षेत्र से होकर गुजरी उक्त सड़क में सुखदा नदी के पुलिया से लेकर बहियार खुर्द स्थित बांकी नदी के पुलिया तक सैकड़ों स्थानों पर सड़क पूरी तरह जर्जर वह जानलेवा हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 04:29 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 04:29 PM (IST)
एनएच-75 को दुरुस्त करने के नाम पर की जा रही खानापूर्ति
एनएच-75 को दुरुस्त करने के नाम पर की जा रही खानापूर्ति

संवाद सूत्र, रमना (गढ़वा) : जर्जर हो चुके एचएच 75 को दुरुस्त करने को लेकर उपायुक्त हर्ष मंगला के आदेश के बाद एनएचआइ द्वारा सड़क मरम्मत कराने के बजाए सिर्फ खानापूर्ति किया जा रहा है। रमना थाना क्षेत्र से होकर गुजरी उक्त सड़क में सुखदा नदी के पुलिया से लेकर बहियार खुर्द स्थित बांकी नदी के पुलिया तक सैकड़ों स्थानों पर सड़क पूरी तरह जर्जर वह जानलेवा हो गई है। विदित हो कि एक सप्ताह के पूर्व उपायुक्त ने अपने कार्यालय कक्ष में एनएच 75 के जर्जर हालात को लेकर एनएचआइ के अधिकारियों के साथ बैठक कर तत्काल सड़क मरम्मत कराने का निर्देश दिया था। इसके आलोक में एनएचएआइ के अधिकारियों ने उपायुक्त को बताया कि सड़क मरम्मत ई की निविदा निकाली गई है। सड़क मरम्मत का कार्य भी जारी है। लेकिन धरातल पर परिस्थिति जस की तस बनी हुई है। सड़क मरम्मत के नाम पर एनएचआइ द्वारा सुखड़ नदी के पुलिया के समीप बने गड्ढों में मिट्टी पत्थर डालकर इतिश्री कर दिया गया है। जबकि प्राथमिक स्वास्थ केंद्र मड़वनिया, हरिगणेश मोड़, सर्वेश्वरी चौक, हाई स्कूल मोड़ के अलावे सैकड़ो स्थानों पर सड़क टूट कर बिखर चूकी है। सड़क में बड़ा-बड़ा गड्ढा बन चुका है। जिसकी मरम्मती का कार्य अभी तक शुरू नहीं हो सका है। इन गड्ढों में बरसात का पानी जमा रहने के कारण राहगीर व चालकों को सड़क खराब रहने का अनुमान नहीं होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।

chat bot
आपका साथी