दो महिलाओं समेत चार लोगों की कोरोना से मौत

संवाद सहयोगी गढ़वा जिले में कोरोना के दूसरी लहर का कहर लगातार जारी है। विगत 24 घं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 07:08 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 07:08 PM (IST)
दो महिलाओं समेत चार लोगों की कोरोना से मौत
दो महिलाओं समेत चार लोगों की कोरोना से मौत

संवाद सहयोगी, गढ़वा : जिले में कोरोना के दूसरी लहर का कहर लगातार जारी है। विगत 24 घंटे में कोरोना संक्रमित चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं व दो पुरुष शामिल हैं। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात चिनियां थाना क्षेत्र के रणपुरा गांव निवासी 55 वर्षीय मुश्ताक अहमद की मौत हो गई। मुश्ताक अंसारी पारा शिक्षक थे।उन्हें कोरोना संक्रमित होने के बाद सदर अस्पताल परिसर स्थित डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया जबकि दूसरी मौत पलामू जिले के विश्रामपुर की मेहरून बीबी 60 वर्ष की हुई। मेहरुन बीबी को शुक्रवार की देर रात में डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। उसे सांस लेने में परेशानी थी।वहीं गढ़वा शहर के रांकी मोहल्ला हरिकिशोर गुप्ता की मौत शनिवार की शाम को हो गई।हरिकिशोर को बीमार हालत में दो दिन पूर्व सदर अस्पताल के मेडिसीन वार्ड में भर्ती कर इलाज चल रहा था।शनिवार को कोविड जांच रिपोर्ट में उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। इसके पश्चात उन्हें कोविड वार्ड में भर्ती किया गया। इसके कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई जबकि कोरोना से एक अन्य मौत रंका, गढ़वा के आमना बीबी 60 वर्ष की हुई।उसे शनिवार को तीन बजे डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था।उसे भी सांस लेने में परेशानी थी।उसे आक्सीजन सपोर्ट पर रखकर इलाज किया जा रहा था। इस दौरान आमना बीबी की मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर रंका, गढ़वा की आमना बीबी की मौत की जानकारी मिलने पर उसके स्वजनों ने हंगामा किया।वे लोग अस्पताल कर्मियों पर इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगा रहे थे।इसे लेकर अस्पताल परिसर में कई लोग जमा हो गए।बाद में समझाने के बाद मामला शांत हुआ। कोट

डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में चार लोगों के इलाज के दौरान मौत होने की सूचना है।इसकी जानकारी ले रही हूं। इसके बाद ही कुछ कह पाउंगी।

-डा. संध्या टोपनो, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, गढ़वा।

chat bot
आपका साथी