खिलाड़ियों ने फुटबाल प्रतियोगिता में अव्यवस्था का आरोप लगा दिया धरना

संवाद सूत्र कांडी (गढ़वा) प्रखंड के जमा दो हाई स्कूल कांडी के खेल मैदान में चल रहे मुख्यम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:11 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:11 PM (IST)
खिलाड़ियों ने फुटबाल प्रतियोगिता में अव्यवस्था का आरोप लगा दिया धरना
खिलाड़ियों ने फुटबाल प्रतियोगिता में अव्यवस्था का आरोप लगा दिया धरना

संवाद सूत्र, कांडी (गढ़वा): प्रखंड के जमा दो हाई स्कूल कांडी के खेल मैदान में चल रहे मुख्यमंत्री आमंत्रित फुटबॉल प्रतियोगिता में अव्यवस्था को लेकर गुरुवार को खिलाड़ियों ने ब्लॉक कार्यालय के मुख्य गेट पर बैठकर विरोध दर्ज कराया। खुटहेरिया व खरौंधा पंचायत के खिलाड़ियों ने आयोजन में अव्यवस्था को लेकर मैच खेलने से पूर्व ब्लॉक गेट पर धरना पर बैठ गए। खरौंधा पंचायत टीम के टीम मैनेजर सह जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना ठाकुर व खुटहेरिया टीम के मैनेजर शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि मैच खेलने के लिए आयोजन कमिटी के प्रभारी लक्ष्मण राम द्वारा जो बॉल दिया गया है वह खराब है। फुटबाल हवा ही नहीं ले रहा है। खुटहेरिया टीम को दो बॉल दिया गया जो दोनों ही खराब मिला। उधर शिवपुर पंचायत के खिलाड़ी विकेश कुमार, विष्णु कुमार पासवान, गोलू कुमार, रवि कुमार, बबलू पासवान ने बॉल दिखाते हुए कहा कि हमारी टीम को भी खराब बॉल मिला है। बॉल खराब होने के कारण हमारी टीम ने किसी तरह बॉल की व्यवस्था कर खेले। सभी टीम के खिलाड़ियों ने आयोजन के प्रभारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आयोजन स्थल पर खिलाड़ियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। प्रभारी के आश्वासन के बाद खिलाड़ियों ने धरना समाप्त कर मैच खेले। वहीं आयोजन प्रभारी लक्ष्मण राम ने बताया कि सभी बॉल गढ़वा से मिला है। खराब बॉल को वापस कर दूसरा बॉल लाकर सभी टीम को दिया जाएगा। गुरुवार को खेले गए पहले मैच में शिवपुर पंचायत की टीम ने कांडी पंचायत की टीम को 1-0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। टीम के लिए एकमात्र गोल टीम के खिलाड़ी विष्णु कुमार ने किया। दूसरा मैच खरौंधा बनाम खुटहेरिया पंचायत के टीम के बीच खेला गया। जिसमें निर्धारित समय में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। टाईब्रेकर में विवाद हो जाने के कारण रिजल्ट पेंडिग है।

chat bot
आपका साथी