मांगों को ले शिक्षकों ने अनिश्चितकालीन के लिए विद्यालय को किया बंद

संवाद सूत्र कांडी (गढ़वा) प्रखंड के लक्ष्मी चंद्रवंशी कन्या उच्च विद्यालय कांडी के प्रधानाध्यापक य

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 07:05 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 07:05 PM (IST)
मांगों को ले शिक्षकों ने अनिश्चितकालीन के लिए विद्यालय को किया बंद
मांगों को ले शिक्षकों ने अनिश्चितकालीन के लिए विद्यालय को किया बंद

संवाद सूत्र, कांडी (गढ़वा): प्रखंड के लक्ष्मी चंद्रवंशी कन्या उच्च विद्यालय कांडी के प्रधानाध्यापक यदुवीर पासवान द्वारा गुरुवार को विद्यालय के कई जटिल समस्याओं को लेकर विद्यालय के सभी शिक्षकेतर कर्मचारियों के साथ विद्यालय गेट के बाहर बैठ कर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए यदुवीर पासवान ने बताया कि विद्यालय की स्थापना वर्ष 2000 में क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी द्वारा किया गया था। सात वर्ष तक विद्यालय के सभी शिक्षक निशुल्क रूप से विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं के बीच पठन-पाठन करते रहे। सत्र 2007-08 में सरकार द्वारा इस विद्यालय को अनुदान रहित किया गया। सत्र 2017 से इस विद्यालय को अभी तक अनुदान प्राप्त नहीं हुआ है। जिससे विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं के बीच पठन-पाठन कराने वाले 14 शिक्षकेतर कर्मचारियों के बीच भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सभी शिक्षकेतर कर्मचारी अपने अपने आवश्यकताओं को पूर्ति करने में असमर्थता जाहिर कर रहे हैं। विद्यालय के विभिन्न जटिल समस्याओं को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक यदुवीर पासवान ने कई बार विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी विद्यालय की समस्याओं से अवगत कराया। परंतु विधायक द्वारा किसी तरह का कोई पहल नहीं किया गया। प्रखंड का यह इकलौता कन्या उच्च विद्यालय है। जिसमें आज भी 6 से 10 क्लास तक 400 नामांकित छात्रा विद्यालय में अध्ययनरत हैं। इस विद्यालय को ट्रस्ट से भी जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय के सचिव डा. ईश्वर सागर चंद्रवंशी भी उदासीन रवैए अख्तियार किए हुए हैं। उन्होंने कहा कि अध्ययनरत छात्राएं सरकार द्वारा दी जाने वाली सरकारी सुविधा मसलन छात्रवृत्ति, पुस्तक, पोशाक तथा अन्य कई सरकारी सुविधाओं से वंचित हैं ।जिसको लेकर विद्यालय के सभी शिक्षकेतर कर्मचारियों ने निर्णय लिया कि एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के साथ अनिश्चितकालीन के लिए विद्यालय को बंद किया जाएगा। जब तक विद्यालय की समस्या तथा शिक्षकेतर कर्मचारियों की समस्या की निदान नहीं की जाती तब तक अनिश्चितकाल के लिए विद्यालय बंद रहेगा। धरना पर बैठने वालों में यदुवीर पासवान, विनय कुमार यादव, राजकुमार पाल, राजेश कुमार वर्मा, चितामणि पाल, रीता कुमारी, रघुनाथ पासवान, धीरेंद्र मेहता, रीना कुमारी, सुरेश प्रसाद, राजीव रंजन कुमार, मदन कुमार, अमोल कुमार, अभिषेक कुमार आदि का नाम शामिल है।

chat bot
आपका साथी