राज्य सरकार को सिर्फ परिवार व अपनी चिता : बाबूलाल

संवाद सहयोगी गढ़वा राज्य सरकार को सिर्फ परिवार व अपनी चिता है। उन्हें जनता से कोई लेन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 06:28 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 06:28 PM (IST)
राज्य सरकार को सिर्फ परिवार व अपनी चिता : बाबूलाल
राज्य सरकार को सिर्फ परिवार व अपनी चिता : बाबूलाल

संवाद सहयोगी, गढ़वा : राज्य सरकार को सिर्फ परिवार व अपनी चिता है। उन्हें जनता से कोई लेना देना नहीं है। सरकार को जो करना चाहिए उस काम को छोड़कर पूरा महकमा वसूली में लगा है। राज्य में ट्रांसफर पोस्टिग का धंधा चरम पर है। जब एसपी व पुलिस पदाधिकारी के पोस्टिग में भी रिश्वत ली जा रही है तो उसी भरपाई अपराध को बढ़ावा देकर या जनता से अवैध वसूली कर ही करेंगे। उक्त बातें भाजपा विधायक दल के नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने गुरूवार को गढ़वा के उत्सव गार्डेन में आयोजित भाजपा के शक्ति केंद्रों के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। वह दो दिवसीय दौरे पर गढ़वा पहुंचे हुए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अराजक स्थिति है। सरकार को जहां विकास पर ध्यान देना चाहिए। वहीं सरकार, बालू, पत्थर, कोयला चोरी को बढ़ावा दिया जा रहा है। घर बनाने के लिए ट्रैक्टर से बालू ले जाने वाले को पकड़ लिया जाता है। जबकि अवैध रूप से बड़े पैमाने पर बालू अन्य प्रदेशों में भेजा जा रहा है। साड़ी, धोती लुंगी बाटने के नाम पर कमीशनखोरी की जा रही है। इस सरकार से जनता निराश है तथा भाजपा की ओर आशाभरी नजर से देख रही है। केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाएं जन जन तक पहुंच रही है। भाजपा कार्यकर्ता इस पर नजर रखें तथा लोगो ंको लाभ दिखाएं। अन्यथा यह सरकार गरीबों का राशन व उन्हें मिलने वाला लाभ भी डकार जाएगी। प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता पंचायत चुनाव में अपने समर्थकों की जीत पक्की करने के प्रयास में लग जाएं। यदि हम इसमें चुके के गलत लोगों के हाथों में पंचायत की सत्ता चली जाएगी तथा आतंकराज के प्रतिनिधि गांव में अपनी सरकार बना लेंगे। पलामू सांसद विष्णुदयाल राम ने कहा कि केंद्र सरकार क्षेत्र में कई योजनाएं चला रही है। सोनकनहर सिचाई परियोजना, बाईपास सड़क समेत कई योजनाएं केंद्र सरकार कीबदौलत मिली है। चतरा सांसद सुनील सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है। उनके कार्य की पूरे विश्व में सराहना हो रही है। विधायक भानू प्रताप शाही ने कहा कि झामुमो सरकार में झूठे मुकदमे कर भाजपा कार्यकर्ताओं जेल भेजा जा रहा है। भाजप की सरकार बनेगी तो हम बदला नहीं व्यवस्था हो ही बदल देंगे। इस सरकार ने रघुवर सरकार की कई योजनाओं को बंद कर दिया जिससे जनता आक्रोश में हैं। डाल्टनगंज विधायक आलोक चौरसिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। पूर्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में भैया जी के खौफ मे लोग जी रहे हैं। टेंडर सिर्फ भैया जी के लोग ही ले सकते हैं, दूसरा लेगा तो मारपीट की जाती है। थाना प्रभारी समझौता पत्र छपवाकर रखे हैं निर्देाष से भी समझौता का दबाव बनाया जाता हे। प्रत्येक ट्रक से दस दस हजार रुपये वसूल कर गढ़वा का बालू अन्य प्रदेशों में भेजा जा रहा है। कार्यक्रम को बालमुकुंद सहाय, पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह, रामचंद्र केंशरी, अलखनाथ पांडेय, जवाहर पासवान, श्याम नारायण दुबे, मुकेश निरंजन सिन्हा आदि ने किया। काय्‌र्क्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी, संचालन महामंत्री संतोष दुबे तथा धन्यवाद ज्ञापन अलखनाथ पांडेय ने किया।

chat bot
आपका साथी