दीपावली तक जगमग होगा गढ़वा शहर

संवाद सहयोगी गढ़वा गढ़वा-रंका विधानसभा क्षेत्र के विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर के विधायक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 07:05 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 07:05 PM (IST)
दीपावली तक जगमग होगा गढ़वा शहर
दीपावली तक जगमग होगा गढ़वा शहर

संवाद सहयोगी गढ़वा : गढ़वा-रंका विधानसभा क्षेत्र के विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर के विधायक निधि से लगने वाले सोलर युक्त स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। विभिन्न धार्मिक स्थलों पर सोलर लाइट के अधिष्ठापन के साथ शुक्रवार को इसकी शुरुआत की गई। गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र सिन्हा ने बताया कि सोलर स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन कार्य शहरी क्षेत्र के मंदिर, मस्जिद एवं गिरजाघर के प्रांगण में लगाकर प्रारंभ किया गया है। सर्वप्रथम अधिष्ठापन का कार्य चिनियां मोड़ स्थित काली मंदिर के प्रांगण से शुरू किया गया। काली मंदिर के पुजारी कमल पाठक ने सोलर युक्त स्ट्रीट लाइट का विधि-विधान से पूजन कर उद्घाटन किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि विगत वर्ष भी काली मंदिर के प्रांगण में मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के सौजन्य से चबूतरा का जीर्णोद्धार एवं चापाकल लगाया गया था। इस वर्ष उनके विधायक निधि से सोलर युक्त स्ट्रीट लाइट लगाए जाने से मंदिर प्रांगण का अंधेरा दूर होगा। वहां मौजूद नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संजय पांडेय से मंदिर मुख्य द्वार से एनएच- 75 तक पीसीसी पथ निर्माण का मांग किया। उन्होंने मार्च 2022 तक पहुंच पथ पूरा कराने का भरोसा दिया। दूसरा सोलर स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन ऊंचरी स्थित जामा मस्जिद के मुख्य द्वार पर किया गया।रात्रि में नमाज अता करने के लिए मस्जिद पहुंचने वाले लोगों को सुलियत होगी। तीसरे सोलर युक्त स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन चिनिया रोड संत पॉल के प्रांगण में गिरजाघर के मुख्य द्वार पर किया गया। छोटे फादर बलवीर टोप्पो ने ईसाई धर्म के रीति-रिवाज के अनुसार अधिष्ठापन लाइट का उद्घाटन किया। चौथे सोलर युक्त स्टेट लाइट चिनिया रोड, गौतम नगर स्थित परशुराम मंदिर के मुख्य द्वार पर अधिष्ठापन किया गया। पुरोहित रामबरन पांडेय एवं परशुराम मंदिर सह धर्मशाला के अध्यक्ष पूरन तिवारी ने नारियल फोड़कर इसका उद्घाटन किया। इस तरह शहर के कुल 50 मंदिर-मस्जिद पर सोलर युक्त स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन किया गया। लोगों ने विधायक निधि का सदुपयोग करने पर मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर को बधाई दिया तथा कहा कि पहली बार सार्वजनिक जगह पर इस तरह के कार्य किए जा रहे हैं। जनहित में विधायक निधि का सार्थक उपयोग सराहनीय है। यह लाइट पर्व-त्यौहार एवं पूजा पाठ में काफी लाभदायक रहेगा। मौके पर प्रथम नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष अनिता दत्त, नगर परिषद प्रतिनिधि जितेंद्र सिन्हा, कार्यपालक पदाधिकारी संजय पांडेय, जिला प्रवक्ता धीरज दुबे, विधायक प्रतिनिधि चंदन पासवान, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुनील कुमार, नगर कमेटी उपाध्यक्ष नवीन तिवारी, वार्ड नंबर 2 के वार्ड पार्षद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी