खाद्य सुरक्षा आयोग की टीम ने की गोदाम में चना सड़ने के मामले की जांच

संवाद सहयोगी गढ़वा गोदाम में चना सड़ने के मामले में शुक्रवार को झारखंड राज्य खाद्य सुरक्ष्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 06:59 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 06:59 PM (IST)
खाद्य सुरक्षा आयोग की टीम ने की गोदाम में चना सड़ने के मामले की जांच
खाद्य सुरक्षा आयोग की टीम ने की गोदाम में चना सड़ने के मामले की जांच

संवाद सहयोगी, गढ़वा : गोदाम में चना सड़ने के मामले में शुक्रवार को झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा आयोग रांची की दो सदस्यीय जांच टीम गढ़वा पहुंची। आयोग के सदस्य उपेंद्र नारायण उरांव एवं हलधर महतो ने आपूर्ति विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर इस मामले की जांच की। साथ ही इस खबर पर आयोग को पत्र भेजनेवाले सामाजिक कार्यकर्ता सोनू सिंह एवं अजय उपाध्याय से भी मुलाकात कर उनसे वस्तुस्थिति की जानकारी ली। दोनों ने आयोग के सदस्यों को बताया कि प्रधानमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत जो चना गरीबों में वितरण के लिए प्राप्त हुआ था, वह बड़ी मात्रा में गोदाम में पड़ा हुआ था। लेकिन उस मामले में जिला प्रशासन की ओर से लीपापोती कर दी गई। बैठक के पश्चात परिसदन भवन में सदस्यों ने पत्रकारों को बताया कि इस मामले में ग्रामीणों से इस बिदू पर पूछताछ कर जानकारी लेना आवश्यक है कि उन्हें कोरोनाकाल में प्राप्त चना प्राप्त हुआ है या नही़ं। यदि प्राप्त नहीं होने का एक भी मामला पाया गया, तो आयोग इस पर संबंधित पदाधिकारी व कर्मियों पर कार्रवाई की अनुशंसा करेगी़। उन्होंने कहा कि लोग बेधड़क आपूर्ति से जुड़ी अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराएं। उनके आवेदनों पर जांच व कार्रवाई की जायेगी़। उन्होंने कहा कि इसके अलावे वे गढ़वा जिले में आदिम जनजातियों के लिए चलाई जा रही डाकिया योजना एवं डीलर द्वारा कम अनाज दिये जाने के मामले से संबंधित प्राप्त शिकायत की भी जानकारी ली जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि किसी लाभुक को एक किलो राशन भी कम मिलता है, तो उसके लिए दोषी लोगों से प्रति किलो 100 रूपये के हिसाब से राशि वसूलने का प्रावधान है़। उन्होंने कहा कि राशन कार्डधारियों को यह भी जानकारी होनी चाहिए कि यदि किसी माह में वे राशन नहीं ले पाये, तो अगले महीने में एक साथ दो महीने का राशन ले सकते है़। उन्होंने बताया कि पूरे देश में वन नेशन वन राशन लागू कर दिया गया है, इसलिए देश के किसी भी डीलर के यहां से कार्डधारी राशन का उठाव कर सकते है़ं। इस अवसर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी विजयेंद्र कुमार, गढ़वा सीओ मयंक भूषण आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी