विधायक भानु ने डूमरसोता में पीसीसी सड़क व पुलिया निर्माण का किया शिलान्यास

संवाद सूत्र हरिहरपुर (गढ़वा) भवनाथपुर विधानसभा के विधायक भानु प्रताप शाही द्वारा गुरुवार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 07:04 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 07:04 PM (IST)
विधायक भानु ने डूमरसोता में पीसीसी सड़क व पुलिया निर्माण का किया शिलान्यास
विधायक भानु ने डूमरसोता में पीसीसी सड़क व पुलिया निर्माण का किया शिलान्यास

संवाद सूत्र, हरिहरपुर (गढ़वा) : भवनाथपुर विधानसभा के विधायक भानु प्रताप शाही द्वारा गुरुवार को क्षेत्र के डूमरसोता गांव में अलग -अलग स्थल पर दो योजनाओं का शिलान्यास पूजा पाठ व नारियल फोड़कर किया गया। पहली योजना विशेष केंद्रीय सहायता योजना के तहत यात्री शेड डूमरसोता मोड़ से उच्च विद्यालय डूमरसोता तक 90 लाख रुपये की लागत से 830 मीटर की दूरी तक पीसीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास किया। इसके उपरांत इसी बस्ती में चौपाल के पास टूटी पुलिया का पुन: निर्माण हेतु पंचायत के 15 वें वित्त से 2.48 लाख की लागत से बनने वाली पुलिया का शिलान्यास किया। इस मौके पर विधायक ने कुछ माह पूर्व स्थानीय सोन नदी में डूबे सात नवयुवकों को नमन करते हुए कहा कि डूबने में जो भी स्थानीय लोग शामिल थे उनके नाम पर गांव में सात नए पक्की सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि डूमरसोता पंचायत के श्रीनगर एवं दारीदह गांव में सिचाई पाइप लाइन योजना, सोन नदी में पुल का निर्माण व मध्य विद्यालय डूमरसोता को पूर्व में ही उच्च विद्यालय बनाने की स्वीकृति दिलाने का काम किया हूं। इसके साथ झारखंड सरकार की वर्तमान नियोजन नीति पर तंज कसते हुए कहा कि नियोजन नीति से हिदी भाषा को हटा दिया गया है। जिसमें मगही, भोजपुरी आदि को हटा कर हम सभी हिदी भाषी के बच्चों के भविष्य के साथ वर्तमान सरकार ने खिलवाड़ किया है। गांव के गरीब गुरबा अपना पेट काटकर बच्चों को पढातें हैं और वर्तमान में गठबंधन की सरकार ने हम सभी के बच्चों को सरकारी कार्य में सफाई कर्मी भी बनने लायक नही छोड़ा। उन्होंने कहा कि जब से गठबंधन की सरकार बनी है तब से झारखंड के स्थानीय लोगों हेतु बालू मंहगा और अन्य प्रदेशों के लिए यहां से जाने वाली बालू सस्ता हो गया है। मौके पर ग्रामीणों के द्वारा विधायक को तीन समस्याओं से अवगत कराया गया। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन भाजपा के युवा नेता शशांक शेखर व धन्यवाद ज्ञापन मंडल सांसद प्रतिनिधि सूर्यदेव सिंह ने किया। मौके पर कांडी बीडीओ मनोज कुमार तिवारी, विधायक प्रतिनिधि निर्मल विश्वकर्मा व संतोष सिंह, विनोद बिहारी द्विवेदी, रामलला दुबे, रामाकांत मेहता, दिनेश कुमार, नीरज कुमार सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी