पंचायत चुनाव को ले कम्युनिकेशन प्लान तैयार करने का निर्देश

जागरण संवाददाता गढ़वा पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा द्वारा गुरुवार को पुलिस केंद्र में अ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 06:29 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 06:29 PM (IST)
पंचायत चुनाव को ले कम्युनिकेशन प्लान तैयार करने का निर्देश
पंचायत चुनाव को ले कम्युनिकेशन प्लान तैयार करने का निर्देश

जागरण संवाददाता, गढ़वा :

पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा द्वारा गुरुवार को पुलिस केंद्र, में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस निरीक्षक तथा थाना प्रभारियों ने भाग लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा कई बिदुओं पर समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में संभावित पंचायत चुनाव के मद्देनजर सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से तैयारी की समीक्षा की गई। सभी थाना प्रभारी को पंचायत चुनाव हेतु चिन्हित बूथों का भौतिक सत्यापन करते हुए वहां की भौगोलिक एवं उग्रवादी परिस्थितियों के मद्देनजर संवेदनशीलता निर्धारित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही वहां उपलब्ध नेटवर्क कनेक्टिविटी के आधार पर विस्तृत कम्युनिकेशन प्लान तैयार करने का निर्देश दिया गया। विगत दिनों दुर्गा पूजा एवं मिलाद उन नबी के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु सभी पदाधिकारियों की कार्य की सराहना की गई। साथ ही आने वाले पर्व त्यौहार, विशेष रुप से छठ, के मद्देनजर आवश्यक तैयारी किये जाने का भी निर्देश दिया गया। एसपी ने न्यायालय से प्राप्त सभी सम्मन, वारंट के साथ-साथ पारिवारिक मामलों में निर्गत डिस्ट्रेस वारंट का ससमय निष्पादन किए जाने हेतु थाना प्रभारी को निर्देश दिया। वहीं सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित मामलों में पीड़ितों को मोटरवाहन अधिनियम के अंतर्गत मुआवजा के लिए प्रस्ताव प्राथमिकी दर्ज होने के तुरंत बाद संबंधित न्यायालय को भेजे जाने का निर्देश दिया गया। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अधिनियम के अंतर्गत प्रतिवेदित कांडों का निष्पादन निर्धारित समय सीमा के अंदर प्राथमिकता के आधार पर किए जाने एवं संबंधित कांडों के पीड़ितों को मुआवजा प्रस्ताव प्राथमिकी दर्ज होने के तुरंत बाद उपायुक्त कार्यालय में समर्पित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने विगत माह घटित अपराधों की समीक्षा करते हुए चोरी, गृह भेदन, वाहन चोरी के सभी घटनाओं का पर्दाफाश करने एवं क्षेत्र में प्रभावी पेट्रोलिग का निर्देश दिया गया। उन्होंने लंबित वारंट, स्थाई वारंट, चरित्र सत्यापन की भी समीक्षा की। क्षेत्र अंतर्गत नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा करते हुए सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अपराध गोष्ठी के पश्चात पुलिस सभा का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस कर्मियों की समस्या सुनते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा उसके निस्तारण हेतु संबंधित शाखा को निर्देश दिया गया।

chat bot
आपका साथी