डायरिया पीड़ितों का इलाज करने नावाडीह पहुंची चिकित्सा विभाग की टीम

संवाद सूत्र खरौंधी (गढ़वा) प्रखंड के नावाडीह में डायरिया फैलने की खबर समाचार पत्रों में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 06:52 PM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 06:52 PM (IST)
डायरिया पीड़ितों का इलाज करने नावाडीह पहुंची चिकित्सा विभाग की टीम
डायरिया पीड़ितों का इलाज करने नावाडीह पहुंची चिकित्सा विभाग की टीम

संवाद सूत्र, खरौंधी (गढ़वा): प्रखंड के नावाडीह में डायरिया फैलने की खबर समाचार पत्रों में प्रकाशित होने के बाद गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग रेस हो गया। सिविल सर्जन डा. कमलेश कुमार के निर्देश पर भवनाथपुर प्रभारी डा. दिनेश कुमार सिंह ने मेडिकल टीम गठित कर डायरिया से पीड़ित लोगों की जांच के लिए अरंगी पंचायत कर नावाडीह भेजा। नावाडीह में जांच टीम ने रामचंद्र अगरिया, गनेशी कुमारी, कुमार गुप्ता, करमचंद साह, संजीवन अगरिया, सीबी कुमार सहित 16 लोगो का जांच किया। जिसमे रामचन्द्र अगरिया का डायरिया से ज्यादा स्थिति खराब मिली। रामचंद्र अगरिया के स्वास्थ्य को देखते हुये जांच टीम अपने साथ भवनाथपुर स्वास्थ्य केंद्र ले गई। जांच टीम के एमपीडब्ल्यू विद्यानंद प्रजापति ने बताया नावाडीह में डायरिया से पीड़ित 16 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया। जिसमें रामचंद्र अगरिया का सलाइन चढ़ाने के बाद भी स्थिति मैं सुधार नहीं हुआ तो रामचंद्र गडरिया को भवनाथपुर भेजा जा रहा है। अन्य लोगों का स्वास्थ्य में सुधार है। इसके अलावे ग्रामीणों को डायरिया से बचने का उपाय बताया गया। साथ ही ग्रामीणों के बीच ओआरएस का पैकेट बांटा गया। सभी को समय-समय पर इसे लेते रहने को बोला गया है। इधर डायरिया से पीड़ित लोगों के स्वजनों ने बताया की बुधवार की शाम लगभग 5 बजे एक एंबुलेंस के साथ स्वास्थ्य टीम नावाडीह पहुंची थी। जहां पर शंभू अगरिया, अंगद कुमार, बादल कुमार तथा चांदनी देवी को इलाज के लिये भवनाथपुर ले गए। इसके बाद रात 12 बजे कलावती देवी पति अजय राम का भी स्थिति डायरिया से ज्यादा खराब हो गई। जिसे गांव के लोग काफी मशक्कत के बाद भवनाथपुर स्वास्थ्य केंद्र भेजा। भवनाथपुर अस्पताल के डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिये राजकुमारी देवी तथा शंभू अगरिया को गढ़वा भेज दिया। साथ ही बताया बुधवार के शाम में ही भवनाथपुर अस्पताल में इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं है, कहकर डायरिया से पीड़ित अंगद कुमार, बादल कुमार, चांदनी देवी तथा कलावती देवी को भवनाथपुर में ही प्राइवेट अस्पताल में भेज दिया।

- स्वास्थ्य विभाग के प्रति ग्रामीणों तथा जनप्रतिनिधियों में आक्रोश व्याप्त है :

मुखिया शिवकुमार यादव, विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र दास तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष संध्याकर विश्वकर्मा ने बताया अरंगी पंचायत के नावाडीह में डायरिया लगातार खेल रहा है। अभी तक स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नावाडीह में डायरिया से पीड़ित लोगों का समुचित इलाज की व्यवस्था नहीं की गई है। इसके अलावा बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के टीम पीड़ित लोगो को भवनाथपुर या गढ़वा ले गई है। उनके इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं की है। लोग हास्पिटल में समुचित इलाज की व्यवस्था नहीं होने पर प्राइवेट हास्पिटलों में इलाज करवाने को मजबूर हैं। अगर स्वास्थ्य विभाग जल्द डायरिया से पीड़ित लोगों का इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं करती है तो बाध्य होकर ग्रामीणों के साथ स्वास्थ्य विभाग के विरुद्ध आंदोलन करेंगे।

chat bot
आपका साथी