सांसद ने सोन व कोयल नदी से हो रहे कटाव का मामला संसद में उठाया

संवाद सहयोगी गढ़वा सांसद विष्णु दयाल राम ने लोकसभा में पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 08:17 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 08:17 PM (IST)
सांसद ने सोन व कोयल नदी से हो रहे कटाव का मामला संसद में उठाया
सांसद ने सोन व कोयल नदी से हो रहे कटाव का मामला संसद में उठाया

संवाद सहयोगी, गढ़वा : सांसद विष्णु दयाल राम ने लोकसभा में पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर कोयल एवं सोन नदी से हो रहे मिट्टी के कटाव से संबंधित मामले को उठाया तथा सरकार से नदी से हो रहे कटाव को ले आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया है। इस संबंध में सांसद ने कहा कि गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड के मोखापी से सुंडीपुर, ग्राम जयनगरा, खरौंधा, गाड़ा, गाड़ाखुर्द, कसनप तक कोयल नदी से एवं सुंडीपुर से श्रीनगर, ग्राम नारायणपुर, बराडीह, वनकट, गाड़ाखुर्द, सनपुरा, नरवाड़ीह, कालागढ़ा, बलियारी, बुनियाद विगहा, सड़की, शिवरी डुमरसोता, श्रीनगर तक सोन नदी से कटाव बहुत तेजी से हो रहा है। लगभग 6 से 7 किलोमीटर तक यह कटाव हो रहा है। खेती योग्य सिचित भूमि का कटाव हो रहा है। अब आवास भी कटना शुरू हो गया है। लोग पलायन के लिए मजबूर हो रहे हैं सिचित कृषि योग्य भूमि तथा मकानों को कटाव से बचाने के लिए यह आवश्यक हो गया है कि तटबंध का निर्माण शीघ्र हो। लोगों की समस्या को देखते हुए इस मुददे को सदन में उठाया गया है तथा तटबंध का निर्माण कराने के लिए सरकार से मांग की गई है। इस कार्य को गंगा फ्लड वाटर कंट्रोल कमीशन पटना की देखरेख में होना है और उन्हें ही इस कार्य के प्रस्ताव को स्वीकृत करना है। गंगा फ्लड वाटर कमीशन के पदाधिकारियों ने कुछ महीने पूर्व कटाव वाले क्षेत्र का निरीक्षण किया था एवं कार्यपालक पदाधिकारी लघु सिचाई गढ़वा को दिशा निर्देश दिया था। कार्यपालक अभियंता ने इन दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए समेकित प्रस्ताव गंगा फ्लड वाटर कमीशन को भेज दिया है। सांसद ने मंत्री जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार से उपरोक्त कार्य के लिए तटबंध निर्माण के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी