राम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह अभियान शुरू
संवाद सूत्र श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) श्री बंशीधर मंदिर प्रांगण स्थित कल्याण मंडप में मर्याद
संवाद सूत्र, श्री बंशीधर नगर (गढ़वा): श्री बंशीधर मंदिर प्रांगण स्थित कल्याण मंडप में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की तस्वीर के समक्ष पूजन, दीप प्रज्वलन व पुष्पांजलि के बाद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए धन संग्रह अभियान की शनिवार को शुरुआत की गई। कर्मकांडी व संस्कृतज्ञ श्रीकांत मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना कराई। बतौर मुख्य अतिथि आर्मी से अवकाश प्राप्त कैप्टन सुनील कुमार चौबे, जिला सह संघचालक काशी प्रजापति, जिला समरसता प्रमुख कृष्णकांत दुबे, डा. धर्मचंद्र लाल अग्रवाल एवं निधि संग्रह के दायित्व कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर विजय मंत्र का 21 बार जाप किया गया। जिला सह संघचालक काशी प्रजापति ने कहा कि श्री राम हमारे आराध्य हैं। वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ हो रहा है। निधि संग्रह अभियान दल के जिला संयोजक राजेश प्रताप देव ने कहा कि हम सबों को तन-मन-धन से निधि संग्रह में सहयोग करना है। ताकि राम जन्मभूमि पर भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण हो सके। नगर वासियों से आग्रह किया कि आपके घर हमारे धन संग्रह करता 10 रुपये, 100 रुपये और 1000 रुपये के कूपन के साथ पहुंचेंगे। आप सभी श्री राम मंदिर निर्माण में अपना सहयोग अवश्य दें। मौके पर विनीत कुमार शरद, जितेंद्र चौबे, राजकुमार प्रसाद, रंजन कुमार छोटू, कमलेश्वर पांडेय, मुकेश चौबे, सुजीत अग्रवाल, सुरेश विश्वकर्मा, कुमार कनिष्क, सुधांशु राज, राम वचन मेहता, आशीष चौधरी, गोविद, कौशलेंद्र झा, कमलेश बिहारी सहित बड़ी संख्या में थाम भारत उपस्थित थे। कल्याण मंत्र के बाद कार्यक्रम समाप्त हुई। मंच संचालन अविनाश कुमार ने किया।