सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे संपन्न लोग स्वत: करें सरेंडर : मंत्री

संवाद सहयोगी गढ़वा सदर प्रखंड कार्यालय में शनिवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 06:40 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:07 AM (IST)
सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे संपन्न लोग स्वत: करें सरेंडर : मंत्री
सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे संपन्न लोग स्वत: करें सरेंडर : मंत्री

संवाद सहयोगी, गढ़वा : सदर प्रखंड कार्यालय में शनिवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। मौके पर मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही नई खाद्य सुरक्षा योजना के तहत गढ़वा जिले में 60 हजार 148 लोगों को लाभुक बनाया जाएगा। लाभुकों के आवेदन को 10 नवंबर तक प्राप्त कर सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर ली जाएंगी। इसके पश्चात 15 नवंबर को झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना का शुभारंभ करते हुए लाभुकों को ग्रीन कार्ड प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना से अब तक वंचित रहे लोगों के लिए नई खाद्य सुरक्षा योजना लाई गई है। मंत्री ने कहा कि जिला एवं प्रखंड के पदाधिकारी व कर्मी प्रखंड व पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर लोगों की समस्याओं को सुने तथा उसका निष्पादन करें। उन्होंने कहा कि अमीर लोग गरीबों के लिए चलाई गई सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं तो सरेंडर कर दें। अन्यथा ऐसे लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम में डीडीसी सतेंद्र नारायण उपाध्याय ने ग्राम सभा के सशक्तीकरण की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि जनता तक लाभ पहुंचाने के लिए ग्राम सभा का सशक्त होना अति आवश्यक है। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जियाउल अंसारी ने कहा कि छुटे हुए लाभुक राशन कार्ड के लिए आवेदन दें। उनका आवेदन स्वीकृत किया जाएगा। बीडीओ कुमुद झा ने कहा कि योजनाओं के सफल क्रियान्वयन तथा प्रत्येक जरुरतमंद लोगों के लिए हमेशा तत्पर हैं। कार्यक्रम में मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन व राशन कार्ड से संबंधित 50 लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए। मौके पर प्रखंड व अंचल कर्मी तथा कई ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी