खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने का निर्देश

समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त राजेश कुमार पाठक ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें कृषि विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं लैम्पस पैक्स द्वारा किए जा रहे बीज वितरण कार्य की समीक्षा की गई तथा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 07:42 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:17 AM (IST)
खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने का निर्देश
खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने का निर्देश

संवाद सहयोगी, गढ़वा: समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त राजेश कुमार पाठक ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें कृषि विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं लैम्पस पैक्स द्वारा किए जा रहे बीज वितरण कार्य की समीक्षा की गई तथा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। डीसी ने जिला कृषि पदाधिकारी एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी को सभी प्रखंडों के खाद दुकानों की जांच करने का निर्देश दिया गया। ताकि उर्वरक खाद की कालाबाजारी की शिकायत की पुष्टि हो सके। उन्होंने कालाबाजारी में संलिप्त दुकानदारों पर कार्रवाई का भी निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी दुकानदारों को निर्धारित मानकों के अनुरूप उर्वरक खाद की बिक्री किए जाना सुनिश्चित किए जाने को कहा। डीसी ने जीसीओ के प्रवासी श्रमिकों का पंजीकरण कराने तथा वह जिस क्षेत्र में कार्य करना चाहते हैं उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी लक्ष्मण उरांव, जिला मत्स्य पदाधिकारी दिव्या बा, चंद्रजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी