घर-घर जाकर खिलाई जा रही फाइलेरिया की दवा

बूथ पर 3.67 लाख लक्षित आबादी को खिलायी गई है दवा फोटो 1

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 08:24 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:19 AM (IST)
घर-घर जाकर खिलाई जा रही फाइलेरिया की दवा
घर-घर जाकर खिलाई जा रही फाइलेरिया की दवा

संवाद सहयोगी, गढ़वा : मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम के तहत जिले में गुरुवार को आंगनबाड़ी सेविकाएं व स्वास्थ्य सहिया लोगों के घर-घर जाकर फाइलेरियारोधी दवा खिलाई। इसके तहत विगत तीन दिनों में बूथ पर जाकर दवा खाने से वंचित लक्षित आबादी को दवा खिलाई जा रही है। यह कार्यक्रम 20 अगस्त तक चलेगा। बताते चलें कि मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम के 13 लाख 49 हजार 205 लोगों को फाइलेरियारोधी दवा खिलाने का कार्यक्रम 10 अगस्त से शुरु किया गया है। इसके तहत 10-12 अगस्त तक जिले में बनाए गए 1341 बूथों पर दवा खिलाई गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार विगत तीन दिनों में 1,95,971 पुरुष तथा 1,71,894 महिलाओं समेत तीन लाख 67 हजार 865 लोगों को डीइसी व अल्बेंडाजोल दवा खिलाई गई है। इनमें गढ़वा शहरी क्षेत्र के 53,275 लक्षित आबादी में से 8797, गढ़वा ग्रामीण क्षेत्र के 1,64,762 में से 41,553, मेराल सीएचसी के तहत 2,02,400 लक्षित आबादी में से 65,614, धुरकी के 80,953 में से 31,920, श्रीबंशीधर नगर के 2,05,648 में से 18,539, भवनाथपुर के 1,82,765 में से 23,992, मझिआंव के 1,97,050 में से 1,06,663, रंका के 1,93,616 में से 48,043, तथा भंडरिया सीएचसी के तहत 68,735 लक्षित आबादी में से 22,724 लोगों को दवा खिलाई गई है। इधर, जिला मलेरिया सलाहकार अरविद कुमार द्विवेदी ने बताया कि लक्षित आबादी को फाइलेरियारोधी दवा खिलाने का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी