श्रीबंशीधर नगर के कई क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित

-कंटेनमेंट जोन में प्रवेश व निकासी के लिए अलग अलग बनाए जाएंगे द्वार - कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोग घबराएं नहीं घर में रहें सुरक्षित उपायुक्त संवाद सहयोगी गढ़वा कोरोना संक्रमण को देखते हुए एहतिहात के तौर पर जिला प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। इसको लेकर उपायुक्त राजेश कुमार पाठक ने श्री बंशीधर नगर क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों को चिन्हित कराते हुए कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। डीसी ने जिन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। उनमें श्री बंशीधर नगर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत क्षेत्र जतपुरा नगर पंचायत क्षेत्र के टिकर वार्ड 11 व नगर पंचायत क्षेत्र श्री बंशीधर नगर के वार्ड

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 07:20 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 07:20 PM (IST)
श्रीबंशीधर नगर के कई क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित
श्रीबंशीधर नगर के कई क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित

संवाद सहयोगी, गढ़वा : कोरोना संक्रमण को देखते हुए एहतिहात के तौर पर जिला प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। इसको लेकर उपायुक्त राजेश कुमार पाठक ने श्रीबंशीधर नगर क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों को चिन्हित कराते हुए कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। डीसी ने जिन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। उनमें श्री बंशीधर नगर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत क्षेत्र जतपुरा, नगर पंचायत क्षेत्र के टिकर वार्ड 11 व नगर पंचायत क्षेत्र श्री बंशीधर नगर के वार्ड 8 को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसके तहत इस जोन में प्रवेश व निकासी के लिए एक एक द्वार बनाए जाएंगे तथा प्रवेश द्वार पर पुलिस कर्मियों की तैनाती भी की जाएगी। उक्त क्षेत्र के चिन्हित स्थानों पर लोगों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित है। उक्त निर्णय आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं महामारी अधिनियम के सुसंगत धारा के तहत किया गया है। इस संबंध में उपायुक्त राजेश कुमार पाठक ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोग घबराएं नहीं। घरों रहकर सुरक्षित रहें।

chat bot
आपका साथी