केतार बाजार, केतरी व बलिगढ़ का दाशीपुर टोला सील

विगत तीन दिन पहले हुई 25 कोरोना की जाँच में 6 लोगो को पोजेटिब आने से प्रखण्ड झेत्र में दशहत का माहौल व्याप्त है इधर केतार बाजार में पीजेटिव मिलते ही प्रशाशन के द्वारा आनन फानन में उक्त छ मरीजो को एम्बुलेश से कोविड सेंटर धुरकी भेजा गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 07:16 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 07:16 PM (IST)
केतार बाजार, केतरी व बलिगढ़ का दाशीपुर टोला सील
केतार बाजार, केतरी व बलिगढ़ का दाशीपुर टोला सील

संवाद सूत्र, केतार (गढ़वा) : विगत तीन दिन पहले हुई 25 लोगों की कोरोना की जांच में 6 लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद लोगों में डर का माहौल है। प्रशासन द्वारा सभी संक्रमित मरीजों को एंबुलेंस से कोविड सेंटर धुरकी भेजा गया। साथ ही प्रशासन ने केतार बाजार, केतरी एवं बलिगढ़ गांव के दाशीपुर टोला को कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन के रूप में चिन्हित कर इलाके को सील कर दिया गया है। साथ ही यहां दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें केतार मुख्य कर्पूरी गेट के पास शिक्षक प्रेम कुमार गुप्ता, राजकुमार पाठक, धनंजय कुमार, केतार मध्य विद्यालय के पास स्वयंसेवक रामशंकर प्रसाद, कुंदन प्रसाद, शिक्षक सुकुल राम, केतार बाजार शशि प्रसाद घर के पास शिक्षक मनोरजन कुमार, धर्मप्रकाश प्रसाद, स्वयंसेवक विवेक कुमार पाल, कंटेनमेंट जोन बी में नागेंद्र विश्वकर्मा, सोनू कुमार सिंह, प्रह्लाद बैठा की प्रतिनियुक्ति की गई हैं। वहीं प्रभावित क्षेत्र में खाद्य सामग्री सहित अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए वार्ड सदस्य जीतेंद्र प्रसाद, विजय कुमार गुप्ता, रवि कुमार एवं भरदुल पासवान को प्रतिनियुक्त किया गया। इन सभी जोन के देख रेख के लिए केतार में रामनाथ सिंह 9955004938, बलिगढ़ के दासीपुर में राजकुमार राम 9304247892 को जॉन प्रभारी प्रतिनियुक्त कर टॉल फ्री नंबर जारी किया गया। बीडीओ संदीप अनुराग टोप्पनो ने बताया कि उक्त क्षेत्र में आवश्यक सेवा की दुकानें ही खुलेंगी।

chat bot
आपका साथी