डीसी व एसपी ने किया परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण

स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य समारोह में आयोजित होने वाले परेड का पूर्वाभ्यास गोविद स्कूल के मैदान में सोमवार से प्रारंभ हुई थी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 07:11 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 07:11 PM (IST)
डीसी व एसपी ने किया परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण
डीसी व एसपी ने किया परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण

संवाद सहयोगी, गढ़वा : स्वतंत्रता दिवस समारोह पर मुख्य समारोह के आयोजन ले गुरुवार को परेड का पूर्वाभ्यास किया गया। परेड पूर्वाभ्यास में सिर्फ चार टुकड़ियों ने भाग लिया। इसमें सीआरपीएफ 172 बटालियन, जिला पुलिस, गृह रक्षक वाहिनी व एसआइएस बेलचंपा का नाम शामिल है। परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण उपायुक्त राजेश कुमार पाठक, एसपी श्रीकांत सुरेश राव खोटरे, मेजर आनंद राज खलखो ने किया। इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि 15 अगस्त को 9.05 बजे गोविद स्कूल के मैदान में झंडारोहण किया जाएगा। कोरोना वायरस के कारण झंडारोहण के दौरान शारीरिक दूरी का पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण इस वर्ष स्वतंत्रता सेनानी के घर जाकर उसके परिजनों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। एसडीओ प्रदीप कुमार ने कहा कि 15 अगस्त को कोरोना वारियर्स को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। कोरोना वारियर्स में चिकित्सक, नर्स, सफाई कर्मी को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर मुख्यालय डीएसपी दिलीप खलखो, सीओ जेके मिश्रा, ज्ञान निकेतन स्कूल के निदेशक मदन प्रसाद केसरी सहित कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी