हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजे ग्रामीण इलाके के शिवालय

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर श्रावण मास में राजा पहाड़ी शिव मं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 06:56 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 06:17 AM (IST)
हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजे ग्रामीण इलाके के शिवालय
हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजे ग्रामीण इलाके के शिवालय

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर श्रावण मास में राजा पहाड़ी शिव मंदिर प्रागण में आयोजित होने वाला एक माह का श्रावणी महोत्सव का आयोजन इस बार नहीं हुआ। राजा पहाड़ी शिव मंदिर, पंचमुखी महादेव मंदिर चेचरिया, बंशीधर मंदिर सहित विभिन्न शिवालयों में सावन माह के सोमवार को लगने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ इस बार नहीं देखी गई। शिव भक्तगण प्रशासन के आदेश को मानते हुए दर्शन-पूजन व जलाभिषेक के लिए शिवालयों में ना जाकर अपने-अपने घरों में ही भगवान शिव का पूजन अर्चन की। हालाकि राजा पहाड़ी शिव मंदिर में प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी गढ़वा जिला के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश योगेश्वर मणि, पत्नी मंजू मणि अपने पूरे परिवार के साथ भगवान भोलेनाथ का दर्शन पूजन व रुद्राभिषेक किया। आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर का दरवाजे बंद हैं। राजा पहाड़ी शिव मंदिर के नीचे का गेट बंद कर मंदिर का पट बंद कर दिया गया है। जबकि ग्रामीण इलाकों के शिवालयों में सावन के प्रथम सोमवारी को श्रद्धालु भक्तगण अपने आराध्य देव भगवान भोलेनाथ का दर्शन-पूजन व जलाभिषेक कर परिवार व क्षेत्र की खुशहाली के लिए विनती किए। पाल्हे कला के ओंकारेश्वर महादेव मंदिर, आशुतोष महादेव मंदिर, बागीचा शिव मंदिर, जतपुरा नर्वदेश्वर महादेव मंदिर, उसका कला शिव मंदिर, भोजपुर शिव मंदिर, चितविश्राम शिव मंदिर, सुलसुलिया शिव मंदिर, नरखोरिया शिव मंदिर, पुरैनी शिव मंदिर, नीलकंठ महादेव मंदिर नरखोरिया सहित ग्रामीण इलाकों के शिव मंदिरों व शिव स्थलों पर शिव भक्तों ने हर हर महादेव, बोल बम आदि जयघोष के साथ दर्शन पूजन व जलाभिषेक किया। राजा पहाड़ी शिव मंदिर सहित विभिन्न शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ न लगे इसके लिए प्रशासन की ओर से पुलिस बल तैनात किया गया है।

chat bot
आपका साथी