पुरानी देवी मंदिर से मूर्ति की चोरी

केतार ( गढ़वा) - थाना झेत्र अन्तर्गरत दिन -प्रति चोरी की घटना थमने के बजाय बढ़ती जा रही है ।जिसकी ताजा उदाहरण परती कुशवानी के छताकुंड गाँव के सैकड़ो वर्ष पुरानी देवी मंदिर की पत्थर की सात मूर्ति में से एक मूर्ति चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है । गाँव के ग्रमीणों को इसकी भनक मिलते ही मंदिर प्रांगण सहित आस -पास के कई गांव में खोज -बीन की गई।परन्तु मूर्ति नही मिलने पर आक्रोशित होकर स्थानीय प्रशाशन से जल्द से जल्द गाँव की आस्था की प्रतीक माने जाने वाली देवी मंदिर की मूर्ति को बरामद की गुहार लगाई है । मंदिर की पुजारी दिनेश बैगा ने बताया कि आज तक इस इलाके ऐसी घटना नही हुई थी। परंतु लोग देवी की आस्था से भी खेलवाड़ करने में बाज नही आ रहे है। प्रशाशन अभिलम्ब खोई हुई मूर्ति को लेकर घटना स्थल पर पहुँचकर खोज - बीन की लेकिन समाचार लिखे जाने तक मूर्ति बरामत नही हुई है। थाना प्रभारी जगरनाथ उराँव ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 07:16 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 06:17 AM (IST)
पुरानी देवी मंदिर से मूर्ति की चोरी
पुरानी देवी मंदिर से मूर्ति की चोरी

संवाद सूत्र, केतार (गढ़वा) : थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में चोरी की घटना में तेजी आई है। एक के बाद एक चोरी की घटना पुलिस के समक्ष चुनौती बन गई है। थाना क्षेत्र के परती कुशवानी पंचायत के  छाताकुंड गांव के सैकड़ों वर्ष पुरानी देवी मंदिर की पत्थर की सात मूर्ति में से एक मूर्ति चोरी कर ली गई है। ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी मिली तो उनमें प्रशासन के विरुद्ध खासा आक्रोश देखने को मिला। ग्रामीण मंदिर परिसर में चोरी गई मूर्ति का हर संभव खोजबीन की। लेकिन मूर्ति का कहीं पता नहीं चल सका। ग्रामीणों ने गांव के आस्था का प्रतीक माने जाने वाली देवी मंदिर की मूर्ति को बरामद करने की गुहार पुलिस से लगाई है। मंदिर की पुजारी दिनेश बैगा ने बताया कि आज तक इस इलाके ऐसी घटना नहीं हुई थी। परंतु लोग देवी की आस्था से भी खिलवाड़ करने में बाज नहीं आ रहे हैं। थाना प्रभारी जगरनाथ उरांव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी