जिले में लगातार बढ़ रही है कोरोना संक्रमितों की संख्या

जिले में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमित -शुक्रवार को मिले तीन नए कोरोना पॉजिटिव गढ़वा जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढं रहा है. शुक्रवार की देर शाम तीन और कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. जबकि कोविड अस्पताल में इलाजरत तीन संक्रमितों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इसके साथ ही जिले में अबतक 99 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. लेकिन अभी भी कोरोना के सक्रिय मामले में कोई बदलाव नहीं हुआ है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 07:11 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 06:17 AM (IST)
जिले में लगातार बढ़ रही है कोरोना संक्रमितों की संख्या
जिले में लगातार बढ़ रही है कोरोना संक्रमितों की संख्या

संवाद सूत्र, गढ़वा : जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार की देर शाम तीन और कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है जबकि कोविड अस्पताल में इलाजरत तीन संक्रमितों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही जिले में अब तक 99 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं लेकिन अभी भी कोरोना के सक्रिय मामले में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 8 रह गई है। नए संक्रमितों में घर से छुट्टी बीताकर आया जिला पुलिस बल का एक जवान है, जिसे स्वास्थ्य जांच व सैंपलिग के बाद शहर के रामासाहू उच्च विद्यालय स्थित सरकारी क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। इसके अलावा दो संक्रमित शहर के टंडवा मोहल्ला के हैं। वे दोनों 29 जून को संक्रमित पाए गए टंडवा मोहल्ला निवासी कजाकिस्तान से स्वदेश लौटे मेडिकल के छात्र के संपर्क में आए थे। इसके साथ जिले में अबतक मिले कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 107 हो गई है। इधर, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीनों संक्रमितों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिविल सर्जन डॉ. एनके रजक ने बताया कि जिले में कोरोना के 8 सक्रिय मरीजों के अलावा तीन लोग आइसोलेशन में रखे गए हैं, जिनका ट्रूनेट में पहली जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनकी दूसरी बार सैंपल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर ही कोरोना संक्रमित के रुप में पुष्टि की जा सकती है।

chat bot
आपका साथी