संक्रमित बीटीएम के घर के आसपास का इलाक सील

शहर के नेहरु नगर चिनियां रोड निवासी सह मेराल के बीटीएम के संक्रमित पाए जाने पर हड़कंप मचा हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 06:59 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 06:59 PM (IST)
संक्रमित बीटीएम के घर के आसपास का इलाक सील
संक्रमित बीटीएम के घर के आसपास का इलाक सील

संवाद सहयोगी, गढ़वा : शहर के नेहरु नगर, चिनियां रोड निवासी सह मेराल के बीटीएम के संक्रमित पाए जाने के बाद गुरुवार को बीटीएम के गढ़वा स्थित मकान तथा उक्त मोहल्ले को प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया। उस मोहल्ले में आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस संबंध में सदर प्रखंड के बीडीओ जागो महतो ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति की काटेक्ट हिस्ट्री के बारे में जानकारी ली जा रही है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीटीएम के संपर्क में आए सभी लोगों की सैंपलिग की जाएगी। जानकारी के अनुसार बीटीएम के मेराल प्रखंड तथा जिला कृषि कार्यालय में जाकर कार्य करने की बात सामने आ रही है। इस कारण मेराल प्रखंड व अंचल कार्यालय के कई लोगों की सैंपलिग की जा सकती है। इधर बीटीएम के संक्रमित होने की जानकारी मिलते ही जिला मुख्यालय स्थित कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के भवन में कार्यालय कर्मियों को छोड़कर अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। बता दें कि उक्त भवन के उपरी तल्ले में भूमि संरक्षण विभाग का भी कार्यालय है।

chat bot
आपका साथी