डीसी ने एनएच 75 के गड्ढों को भरने का दिया निर्देश

उपायुक्त हर्ष मंगला ने गुरूवार को अपने कार्यालय कक्ष में राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल मेदिनीनगर के कार्यपालक अभियंता रामेश्वर साह के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 06:52 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 06:52 PM (IST)
डीसी ने एनएच 75 के गड्ढों को भरने का दिया निर्देश
डीसी ने एनएच 75 के गड्ढों को भरने का दिया निर्देश

संवाद सहयोगी, गढ़वा : उपायुक्त हर्ष मंगला ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल मेदिनीनगर के कार्यपालक अभियंता रामेश्वर साह के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने गढ़वा से गुजरने वाले एनएच 75 की दुर्दशा पर विस्तृत रूप से चर्चा की तथा जल्द से जल्द एनएच के गड्ढों को भरने का निर्देश दिया। ताकि लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि इस पथ को नेशनल हाईवे ऑथरिटी ऑफ इंडिया एनएचएआइ को 20 जून 2020 को सौंप दिया गया है। साथ ही इस पथ की मरम्मत व रखरखाव की जिम्मेदारी एनएचएआइ पर है। विभाग के कार्यपालक अभियंता को जल्द से जल्द इस पथ में बने गड्ढों को भरते हुए सड़क की मरम्मत करने को कहा गया है। कार्यपालक अभियंता ने इस पर सहमति भी जताई है तथा कहा है कि विढंमगंज सीमा से लेकर गढ़वा शहर तक बने गड्ढों को डब्ल्यू एसएस मेटल से भरा जाएगा तथा जल्द कार्य भी शुरू हो जाएगा। इसके लिए एनएचएआइ द्वारा निविदा निकाली जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी