गंदगी देख उपायुक्त ने सफाई प्रभारी को लगाई फटकार

उपायुक्त हर्ष मंगला ने गुरुवार को गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर साफ सफाई कार्य का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 06:50 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 06:50 PM (IST)
गंदगी देख उपायुक्त ने सफाई प्रभारी को लगाई फटकार
गंदगी देख उपायुक्त ने सफाई प्रभारी को लगाई फटकार

संवाद सहयोगी, गढ़वा : उपायुक्त हर्ष मंगला ने गुरुवार को गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर साफ सफाई कार्य का जायजा लिया। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर पसरी गंदगी तथा सड़क के आसपास उगी झाड़ी को देखकर सफाई प्रभारी बिदु राम को फटकार लगाई। इस दौरान लोगों द्वारा नियमित रूप से सफाई नहीं किए जाने की शिकायत पर डीसी ने सफाई कर्मियों को प्रतिदिन सफाई करने का निर्देश दिया तथा वर्षा के दौरान कहीं भी नाली जाम नहीं रहे इस बात का ध्यान रखने को कहा। उन्होंने नगर परिषद कर्मियों को शहर में जलजमाव की स्थिति से निपटने के लिए हर संभव उपाय करने का निर्देश दिया ताकि आम नागरिकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उपायुक्त ने कोरोना महामारी के दौरान वर्षा ऋतु में साफ सफाई का विशेष ख्याल रखने, बीमारियों की रोकथाम के लिए आवश्यक उपाय करने तथा पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए विशेष अभियान चलाने पर बल दिया। ताकि वर्षा के दौरान लोग महामारी से बच सकें। वार्ड 11 व 12 के निरीक्षण के क्रम में कई स्थानों पर बहते नाली का पानी, कूड़ा कचरा, अपशिष्ट आदि देखकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। साथ ही सड़क किनारे झाड़ियों को भी हटाने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने चौधराना बाजार, दानरो नदी तट, मिनी बाईपास , रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मदरसा रोड, पाठक मोहल्ला, गढ़देवी मोहल्ला समेत विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया तथा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सामुदायिक शौचालय के आसपास जमा कचरे को देखकर उन्होंने केयरटेकर को बुलाकर इसकी सफाई कराने को कहा। उपायुक्त के साथ नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सह एसडीओ प्रदीप कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अरूण उरांव, सिटी मैनेजर व अन्य कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी