स्वास्थ्य कर्मियों ने निकाला कैंडल मार्च

कैडल मार्च निकाल कर मुआवजे की मांग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 06:01 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 06:01 PM (IST)
स्वास्थ्य कर्मियों ने निकाला कैंडल मार्च
स्वास्थ्य कर्मियों ने निकाला कैंडल मार्च

गढ़वा: स्वास्थ्य विभाग के लेखा प्रबंधक अरविद कुमार अकेला की कोविड 19 के कार्य के दौरान मृत्यु हो गई। जिसके बाद मृतक के परिजनों को कोविड 19 के तहत घोषित बीमा राशि का भुगतान करने को लेकर एनआरएचएम के कर्मचारियों ने सोमवार की देर शाम में कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च सदर अस्पताल से निकल कर मझिआंव मोड़ तक गया। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि सरकार व स्वास्थ्य विभाग उनकी मांग को नहीं मानती हैं तो पूरे जिले में कार्य बहिष्कार किया जाएगा। जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड स्तर पर एनआरएचएम के तहत नियुक्त कर्मचारी, पदाधिकारी व आयुष चिकित्सक ही कार्य को संभाल रहे हैं। कोविड 19 की लड़ाई का बड़ा दायित्व भी इन्ही के ऊपर है। मार्च में डा. जेपी ठाकुर, सुधांशु कुमार, अनिल कुमार, डा. नीतीश भारती, डा. अभिनीत विश्वास, डा. कुलदेव चौधरी, विपिन कुमार, मुकेश ठाकुर, संजय कुमार, जितेंद्र कुमार, सरिता कुमारी, कविता कुमारी सहित कई लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी