एसबीआइ ने उपलब्ध कराई खाद्य सामग्री

मुख्य शाखा प्रबंधक ने कहा कि एसबीआई वित्तीय कार्य के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी आगे बढ़कर काम करता है। सामाजिक दायित्व के निर्वहन के तहत जरूरतमंदों के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई है। एसबीआई प्रशासन के साथ मिलकर आगे भी कार्य करने को तैयार है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 05:19 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 05:19 PM (IST)
एसबीआइ ने उपलब्ध कराई खाद्य सामग्री
एसबीआइ ने उपलब्ध कराई खाद्य सामग्री

गढ़वा: भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा के प्रबंधक  राजेश कुमार ने  मंगलवार को एसडीओ प्रदीप कुमार को कोरोना पीड़ित और जिले के विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगो के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया। इस मौके पर एसडीओ ने कहा कि एसबीआई  की तरफ से खाद्य सामग्री  उपलब्ध कराया गया है। खाद्य सामग्री क्वारंटाइन सेंटर में रहने वाले लोगों के साथ-साथ जरूरतमंदों को दी जाएगी। कहा  की कोरोना से बचाव के लिए सभी लोगों को सरकार के निर्देश का पालन करने की जरूरत है। इसका उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी। मुख्य शाखा प्रबंधक ने कहा कि एसबीआई वित्तीय कार्य के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी  आगे बढ़कर काम करता है। सामाजिक दायित्व के निर्वहन के तहत  जरूरतमंदों के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई है।

chat bot
आपका साथी