घरों में पढ़ी गई नमाज, मजिस्द और ईदगाह रहे खाली

शांति व सौहार्द के साथ मनी ईद का त्यौहार फोटो श्री बंशीधर नगर के बरडीहा मस्जि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 05:56 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 05:56 PM (IST)
घरों में पढ़ी गई नमाज, मजिस्द और ईदगाह रहे खाली
घरों में पढ़ी गई नमाज, मजिस्द और ईदगाह रहे खाली

श्री बंशीधर नगर: अनुमंडल मुख्यालय सहित मुस्लिम बाहुल्य ग्रामीण इलाकों में सोमवार को मुस्लिम धर्मावलंबियों का त्योहार ईद-उल-फितर शांतिपूर्ण सौहार्द भरे वातावरण में मनाई गई। इस अवसर पर ईदगाह व मस्जिद में खतरनाक महामारी कोरोना वायरस को लेकर इमाम सहित मात्र 5 लोग ही ईद की नमाज अदा कर सके। शेष लोग अपने-अपने घरों पर ही ईद की नमाज अदा की। नमाज अदा करने के लिए ईदगाह व मस्जिद के बाहर तक कतार लगती थी, जो इस बार महामारी को लेकर खाली-खाली नजर आई। प्रशासन की ओर से इमाम सहित मात्र 5 लोगों को ही ईदगाह या मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए अनुमति दी गई थी। ईदगाह व मस्जिद में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए इमाम के द्वारा चार लोगों को ईद की नमाज अदा कराई गई। श्री बंशीधर नगर ईदगाह के इमाम अमीरुद्दीन व बरडीहा मस्जिद के इमाम हाफिज मनुवर अंसारी ने कहा कि हमारे ओलमाएं इकराम एवं प्रशासन द्वारा जो इजाजत दी गई थी, उसी के अनुरूप हमने पूरी रमजान में केवल मस्जिद के सदस्यों द्वारा ही नमाज कराई गई थी।

chat bot
आपका साथी