विद्यालय से सोलर प्लेट की चोरी

बरडीहा प्रखंड के सरस्वतिया राजकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर में लगे हुए जल मीनार सोलर प्लेट चोरी कर लिया गया है। सोलर प्लेट चोरी होने की सूचना ग्रामीणों की मिली तो गांव में सनसनी फैल गई। चोरों द्वारा सोलर प्लेट खोलने के बाद विद्यालय के छत के ऊपर नट-बोल्ट बिखरा हुआ था तथा गेट का ताला भी बंद है। चोर स्कूल के अंदर या छत पर कैसे चढ़ा यह लोगों के समझ से बाहर है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 04:21 PM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 04:21 PM (IST)
विद्यालय से सोलर प्लेट की चोरी
विद्यालय से सोलर प्लेट की चोरी

मझिआंव: बरडीहा प्रखंड के सरस्वतिया राजकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर में लगी जल मीनार से सोलर प्लेट चोरी हो गई। सोलर प्लेट चोरी होने की सूचना ग्रामीणों की मिली तो गांव में सनसनी फैल गई। चोरों के सोलर प्लेट खोलने के बाद विद्यालय की छत के ऊपर नट-बोल्ट बिखरा हुआ मिला। हालांकि गेट का ताला बंद मिला। चोर स्कूल के अंदर या छत पर कैसे चढ़े यह लोगों के समझ से बाहर है। स्कूल के प्रधानाध्यापक धमेंद्र कुमार राम, एसएमसी अध्यक्ष सरयू यादव एवं वार्ड सदस्य सदस्य प्रभु रजवार ने थाना में आवेदन देकर मामले की छानबीन कर कार्रवाई करने की मांग की है। सूचना पर मुखिया पति रामप्रवेश रजवार, ललन यादव, दिलीप यादव, दीपक यादव, छोटे कुमार मेहता, संतोष साह, अमरनाथ यादव सहित अन्य लोग स्कूल में पहुंचकर मामले की जानकारी ली।

chat bot
आपका साथी