23 को स्थापित होगी राधा-कृष्ण की मूर्ति

कांडी-प्रखंड के सेमौरा गांव स्थित राधा कृष्ण मंदिर में 23 फरवरी रविवार को पूजा अर्चना के बाद राधा कृष्ण की मूर्ति स्थापित किये जायेंगे।इस बाबत शुक्रवार को मंदिर प्रांगण में प्रबुद्ध जनों की एक बैठक में यह निर्णय लिया गया।मालूम हो कि उक्त मंदिर से 4 जनवरी की रात चोरों ने दोनों मूर्तियों की चोरी कर ली थी।जिसको उक्त मूर्ति को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर पलामू जिला के पांकी के हुरलौंग गांव से बरामद कर ली थी।मूर्ति चोरी होने के बाद प्रखंड के लोगों ने मूर्ति बरामद करने को लेकर जोरदार आंदोलन किया था।जानकारी देते हुए मंदिर के वर्तमान सेवायत सूर्यदेव सिंह ने बताया कि रविवार को सुबह नौ बजे भगवान राधा कृष्ण की मूर्ति को थाना से प्राप्त किया जाएगा।कोर्ट के आदेशानुसार मूर्ति को थाना से प्राप्त करने के बाद ब्लॉक प्रांगण लाया जाएगा।जहां से शोभायात्रा के साथ सेमौरा गांव स्थित मंदिर प्रांगण ले जाया जाएगा।जहां पर पूजा अर्चना के बाद मंदिर के गर्भगृह में इसे स्थापित किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 06:52 PM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 06:17 AM (IST)
23 को स्थापित होगी राधा-कृष्ण की मूर्ति
23 को स्थापित होगी राधा-कृष्ण की मूर्ति

कांडी: प्रखंड के सेमौरा गांव स्थित राधा कृष्ण मंदिर में 23 फरवरी रविवार को पूजा अर्चना के बाद राधा कृष्ण की मूर्ति स्थापित की जाएगी। शुक्रवार को मंदिर प्रांगण में प्रबुद्धजनों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। मालूम हो कि उक्त मंदिर से 4 जनवरी की रात चोरों ने दोनों मूर्तियों की चोरी कर ली थी। उक्त मूर्ति को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर पलामू जिला के पांकी के हुरलौंग गांव से बरामद कर ली थी। मूर्ति चोरी होने के बाद प्रखंड के लोगों ने मूर्ति बरामद करने को लेकर जोरदार आंदोलन किया था। इसकी जानकारी देते हुए मंदिर के वर्तमान सेवायत सूर्यदेव सिंह ने बताया कि रविवार को सुबह 9 बजे भगवान राधा कृष्ण की मूर्ति को थाना से प्राप्त किया जाएगा। कोर्ट के आदेशानुसार मूर्ति को थाना से प्राप्त करने के बाद ब्लॉक प्रांगण लाया जाएगा। जहां से  शोभायात्रा के साथ सेमौरा गांव स्थित मंदिर प्रांगण ले जाया जाएगा। जहां पर पूजा अर्चना के बाद मंदिर के गर्भगृह में इसे स्थापित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी