छह माह के भीतर दिखने लगेगा काम: मंत्री

प्रखंड के बिलैती खैर गांव में ढेंगुरा नदी के कुसुमदाहा पर महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर शुक्रवार को मेला का आयोजन किया गया। प्रदेश के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने फीता काटकर एवं नारीयल तोड़कर मेला का उद्धाटन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 06:42 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 06:42 PM (IST)
छह माह के भीतर दिखने लगेगा काम: मंत्री
छह माह के भीतर दिखने लगेगा काम: मंत्री

चिनियां: प्रखंड के बिलैती खैर गांव में ढेंगुरा नदी के कुसुमदाहा पर महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर शुक्रवार को मेला का आयोजन किया गया। प्रदेश के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने फीता काटकर एवं नारियल तोड़कर मेला का उद्घाटन किया। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि मैं मंत्री कहीं और के लिए हूं, लेकिन गढ़वा रंका विधानसभा के लिए बेटा, भतीजा, चाचा व भाई हूं। जब भी मेरी जरूरत पड़े आपके हर दुख सुख में किसी भी समय उपस्थित रहूंगा। इन्होंने कहा कि झारखंड को बिहार से जिस उद्देश्य से दिसोम गुरु शिबू सोरेन ने अलग करवाया था वह सपना अभी पूरा नहीं हुआ है। अब समय आ गया है। 6 माह के अंदर झारखंड में काम दिखने लगेगा। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों को महाशिवरात्रि की बधाई दी। इन्होंने कहा कि पूरे राज्य को शुद्ध पानी एवं स्वच्छ बनाना मेरा संकल्प है। उन्होंने झामुमो कार्यकर्ताओं से कहा कि हर एक पंचायत के 5-5 समस्याओं को प्रमुखता से सूची तैयार कर दें। उसका निदान किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि जनता का काम नहीं करने वाले पदाधिकारी को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। इस मौके पर अयूब मंसूरी, फरीद खान, तनवीर आलम, परेश तिवारी, राम सागर यादव, अरविद यादव, महेंद्र सिंह, बबनू  सिंह, नौशाद मंसूरी, गंगेश्वर सिंह, अताउल्लाह अंसारी, रामनाथ तूरी, अनिता दत्त, रविद्र सिंह, बजरंग प्रसाद गुप्ता, बंधु यादव, हीरामन सिंह, बनारसी सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी