मरीज के लिए रात में ब्लड बैंक पहुंचकर किया रक्तदान

- गढ़वा के रतन केशरी ने किया 12 वां रक्तदान फोटो- जीएआरपी- 5- ब्लड बैंक में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 06:31 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 06:31 PM (IST)
मरीज के लिए रात में ब्लड बैंक पहुंचकर किया रक्तदान
मरीज के लिए रात में ब्लड बैंक पहुंचकर किया रक्तदान

गढ़वा : गढ़वा के युवाओं में रक्तदान के प्रति जुनून देखने को मिल रहा है। जब भी किसी को रक्त की जरूरत होती है युवा हमेशा रक्तदान के लिए तैयार रहते हैं। शहर के रक्तदाता रतन केशरी गुरूवार की रात रांची से गढ़वा लौट रहे थे। रास्ते में ही उन्हें जानकारी मिली कि फरठिया निवासी महिला शांति देवी को रक्त की जरूरत है। चिकित्सकों ने उसे खून चढ़ाने की सलाह दी। जिसकी जानकारी रतन केशरी को मिली। सूचना मिलते ही वह रात में सीधे घर नहीं जाकर ब्लड बैंक पहुंच गए तथा महिला के लिए रक्तदान कर उसकी जान बचाई। रतन हमेशा रक्तदान के प्रति तत्पर रहते हैं। उन्होंने अभी तक 12 वां रक्तदान किया है। जब भी किसी को रक्त की जरूरत होती है हमेशा इसके लिए तैयार रहते हैं। इतना ही नहीं रतन ने व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर लोगों की मदद करनी शुरू कर दी है। उससे प्रेरणा लेकर उनकी टीम के सदस्य भी हमेशा सूचना मिलते ही रक्तदान के लिए तैयार रहते हैं। इस संबंध में रतन केशरी का कहना है कि चिकित्सक डा. पातंजलि केशरी के माध्यम से उसे इसकी जानकारी मिली थी तथा रात में ही वह रक्तदान के लिए पहुंच गए। क्योंकि किसी की जान बचाने से बड़ा कोई और काम नहीं हो सकता है। आगे भी वह रक्तदान करते रहेंगे। मौके पर डा. पातंजलि केशरी, संतोष कुमार, राज कुमार वर्मा, नितेश कुमार, सुमित कश्यप आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी