चाबी लेकर नहीं पहुंची प्रधानाध्यापिका, बाहर लगी क्लास

- सदर प्रखंड के पीपरा कला स्थित रारी उन्हें नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 06:48 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jan 2020 06:19 AM (IST)
चाबी लेकर नहीं पहुंची प्रधानाध्यापिका, बाहर लगी क्लास
चाबी लेकर नहीं पहुंची प्रधानाध्यापिका, बाहर लगी क्लास

गढ़वा : शिक्षा विभाग में अजीबोगरीब मामले सामने आते रहते हैं। बच्चों के भविष्य से हो रहे खिलवाड़ से शिक्षा विभाग के अधिकारी बेखबर रहते हैं। प्रधानाध्यापिका के पास विद्यालय के कमरे की चाबी होने के कारण बच्चे विद्यालय परिसर में जमीन पर बैठ कर पढ़ने को विवश हुए। मध्याह्न भोजन भी बंद रहा। लापरवाही क आलम यह है कि समाहरणालय से कुछ ही दूरी पर अवस्थित इस विद्यालय के इस मामले से अधिकारी बेखबर रहे। शुक्रवार को सदर प्रखंड के पीपरा कला स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में यह मामला सामने आया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रिस्पी कुमारी विद्यालय के कार्यालय, शिक्षण कक्ष व शौचालय की चाबी अपने पास रखकर आठवीं बोर्ड की परीक्षा ड्यूटी करने चली गई। जब विद्यालय में बच्चे व दो शिक्षिकाएं सुषमा देवी व अमरावती देवी वहां पहुंची तो विद्यालय के कमरे की चाबी नहीं उपलब्ध नहीं था। इस कारण विद्यालय परिसर में ही बच्चों को जमीन में बैठाया गया। शिक्षिकाओं के अनुसार विद्यालय का प्रभार किसी भी शिक्षिका को नहीं दी गई थी। इस मामले को लेकर योगी सेना के प्रदेश अध्यक्ष विपुल धर दूबे ने इसे शिक्षा विभाग की लापरवाही बताते हुए प्रधानाध्यापिका के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। इधर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रिस्पी कुमारी ने बताया कि वह शहर के डीएवी मध्य विद्यालय में परीक्षा ड्यूटी में थी। विद्यालय में आज क्या हुआ इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।

chat bot
आपका साथी