पानी टंकी से सोलर प्लेट की चोरी

रूड्डठ्ठद्भद्धद्बड्डश्रठ्ठ. थाना क्षेत्र के करमडीह जमा दो उच्च विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लगाई गई जल छाजन विभाग के द्वारा पानी टंकी का 4 सोलर प्लेट एवं सकरकोनी मस्जिद के निकट से तीन सोलर प्लेट की चोरी अज्ञात चोरों ने बीती रात्रि चोरी कर ली। इस संबंध में थाने को लिखित सूचना दे दी गई है। पुलिस ने मामले की छानबीन कर रही है। इधर इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार जल छाजन विभाग के द्वारा पेजल के लिए सोलर प्लेट समेत सनटेक्स लगाया गया था। लेकिन चोरों ने इन दोनों स्थानों से कुल मिलाकर 7 सोलर प्लेट की चोरी कर ली। इधर बताया जा रहा है कि उक्त विद्यालय के चारदीवारी काफी नीचे है। जिससे लोगों को विद्यालय परिसर में आना-जाना आम बात हो गई है। जबकि बुद्धजियो का कहना है कि क्षेत्र में हो रही चोरी पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन के साथ-साथ आम जनता का भी सहयोग जरूरी है। जिससे हो रही चोरी पर कुछ हद तक अंकुश लगाया जा सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 05:23 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 05:23 PM (IST)
पानी टंकी से सोलर प्लेट की चोरी
पानी टंकी से सोलर प्लेट की चोरी

मझिआंव: थाना क्षेत्र के करमडीह जमा दो उच्च विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों को पेयजल उपलब्ध कराने के जलछाजन विभाग से लगाये गये पानी टंकी का 4 सोलर प्लेट एवं सकरकोनी मस्जिद के निकट से तीन सोलर प्लेट की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली। इस संबंध में थाने को लिखित सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इधर इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार जल छाजन विभाग द्वारा पेजल के लिए सोलर प्लेट समेत सिनटेक्स लगाया गया था। लेकिन चोरों ने इन दोनों स्थानों से सात सोलर प्लेट की चोरी कर ली है।

chat bot
आपका साथी