बंशीधर नगर मंदिर की सुरक्षा-व्यवस्था की जानकारी ली

एसडीपीओ ने मंदिर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा फोटो बंशीधर मंदिर का सुरक्षा व्यवस्था क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 05:21 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 05:21 PM (IST)
बंशीधर नगर मंदिर की सुरक्षा-व्यवस्था की जानकारी ली
बंशीधर नगर मंदिर की सुरक्षा-व्यवस्था की जानकारी ली

श्री बंशीधर नगर: अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार ने शुक्रवार को श्री बंशीधर मंदिर का सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा मंदिर पहुंचकर की। मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मी की संख्या, मोर्चा, संत्री ड्यूटी आदि की जानकारी मंदिर सुरक्षा में तैनात पुलिस टीम के हवलदार से ली। मंदिर के पुजारी से सुरक्षा के ²ष्टिकोण से नजर रखने के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरा की संख्या, टीवी मॉनेटरिग, बिजली व्यवस्था, बिजली नहीं रहने की स्थिति में लाइट की व्यवस्था आदि की जानकारी प्राप्त की। बताया गया कि बिजली नहीं रहने पर प्रकाश के लिए सोलर की व्यवस्था है। पर बैटरी ठीक नहीं रहने के कारण चार्ज नहीं हो पाता है। सुरक्षाकर्मियों के रहने की व्यवस्था आदि की जानकारी ली। बताया गया कि मंदिर के दक्षिण किसान भवन पर सुरक्षा के लिए मोर्चा बना हुआ है। वहीं से संत्री पूरे मंदिर पर नजर रखता है। अजीत कुमार ने कहा कि मंदिर के दक्षिण किसान भवन पर और उत्तर में सत्संग भवन पर दोनों तरफ दो मोर्चा होगा। दोनों मोर्चा पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। मंदिर ट्रस्ट को नया बैटरी लगाने को कहा। मंदिर के पुजारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जब भी जरूरत पड़े बेहिचक मुझे बताएं। मंदिर सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर पुलिस निरीक्षक रमोद कुमार सिंह, थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी, मंदिर व सुरक्षाकर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी