शिक्षकों व छात्रों को मिला प्रशिक्षण

फोटो- 9-राष्ट्रीय मौखिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आयोजित प्रशिक्षण में शामिल में शिक्षक छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 06:53 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 06:16 AM (IST)
शिक्षकों व छात्रों को मिला प्रशिक्षण
शिक्षकों व छात्रों को मिला प्रशिक्षण

गढ़वा : केंद्रीय विद्यालय संगठन के तत्वावधान में बुधवार को केंद्रीय विद्यालय गढ़वा में राष्ट्रीय मौखिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षकों एवं बच्चों को मौखिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने पर बल दिया गया। विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि स्वस्थ्य दांत के साथ साथ स्वस्थ्य परिवार व स्वस्थ्य देश बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य मुख के लिए दिन में दो बार ब्रश करना आवश्यक है। दांतों की परेशानी होने पर चिकित्सक से संपर्क करें तथा अपने दांत, मसूड़ों का पूरा ख्याल रखें। प्रशिक्षण में दंत राग से संबंधित बीमारियों, चिकित्सक की सलाह, आहार आदि के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। इस दौरान मौखिक स्वास्थ्य से संबंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं से सवाल पूछे गए तथा बच्चों ने इसका जवाब दिया। कार्यक्रम में शिक्षक अमोद रंजन समेत बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी