हाथी से प्रभावित ग्रामीणों को जल्द मिले मुआवजा : झामुमो

आकलन रिपोर्ट वन विभाग को भेजने जाने का आग्रह किया है। झामुमो के जिलाध्यक्ष तनवीर आलम ने बताया कि सोमवार को रमकंडा एवं रंका अंचल पदाधिकारी से मिलकर यथाशीघ्र क्षति का आकलन रिपोर्ट वन विभाग को भेजे जाने का आग्रह किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 05:23 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 05:23 PM (IST)
हाथी से प्रभावित ग्रामीणों को जल्द मिले मुआवजा : झामुमो
हाथी से प्रभावित ग्रामीणों को जल्द मिले मुआवजा : झामुमो

रंका: पिछले दो माह से रंका एवं रमकंडा प्रखंड के दर्जनभर से अधिक गांवों में हाथियों के झुंड द्वारा क्षति पहुंचाए गए घर एवं फसलों का मुआवजा दिलाए जाने को लेकर झामुमो नेताओं ने रंका एवं रमकंडा के अंचल पदाधिकारी से मिलकर यथाशीघ्र क्षति का आकलन रिपोर्ट वन विभाग को भेजने जाने का आग्रह किया है। झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम ने बताया कि सोमवार को रमकंडा एवं रंका अंचल पदाधिकारी से मिलकर यथाशीघ्र  क्षति का आकलन रिपोर्ट वन विभाग को भेजे जाने का आग्रह किया गया है। पिछले दो माह के दौरान रंका एवं रमकंडा प्रखंड के दर्जन भर से अधिक गांवो में हाथियों के झुंड द्वारा पांच दर्जन से अधिक ग्रामीणों के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। वहीं खेत, खलिहान तथा घर में रखे अनाज खा कर बर्बाद कर दिया गया है। ऐसे में सरकार द्वारा निर्धारित मुआवजा राशि दिलाने को लेकर आवश्यक कागजी कार्यवाही के लिए अंचल पदाधिकारी से आग्रह किया गया है। उन्होंने बताया कि क्षतिपूर्ति की मुआवजा के लिए जिला में  पर्याप्त आवंटन उपलब्ध है। मगर आवश्यक कागजी कार्रवाई नहीं किए जाने से प्रभावित लोग काफी परेशान हैं। उन्होंने प्रभावितों की सूची वन विभाग के अलावा झामुमो के जिला कार्यालय को भी उपलब्ध कराए जाने का आग्रह किया है। इस मौके पर जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष नितेश सिंह, प्रखंड अध्यक्ष आशीष गुप्ता, जिला युवा मोर्चा प्रवक्ता कार्तिक पांडेय, नीतू सिंह, आशुतोष पांडेय, मिथिलेश झा समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी