स्वयं सहायता समूह के माध्यम से हो रही है पोषाहार की आपूर्ति

जेएसएलपीएस के डीपीएम बिमलेश कुमार शुक्ला ने प्रखंड क्षेत्र में स्थापित महिला आजीविका ग्राम संगठन का औचक निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार जेएसएलपीएस द्वारा गठित एसएचजी ग्रुपों से एक-एक महिला सदस्यों का चयन कर पंचायत स्तर पर एक महिला आजीविका ग्राम संगठन का गठन कर उन्हें पंचायत में स्थापित विभिन्न आंगनबाडी़ केंद्रों को पोषाहार आपूर्ती का जिम्मा दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 05:18 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 05:18 PM (IST)
स्वयं सहायता समूह के माध्यम से हो रही है पोषाहार की आपूर्ति
स्वयं सहायता समूह के माध्यम से हो रही है पोषाहार की आपूर्ति

भंडरिया: जेएसएलपीएस के डीपीएम विमलेश कुमार शुक्ला ने प्रखंड क्षेत्र में स्थापित महिला आजीविका ग्राम संगठन का औचक निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार जेएसएलपीएस द्वारा गठित  एसएचजी ग्रुपों से एक-एक महिला सदस्यों का चयन कर पंचायत स्तर पर एक महिला आजीविका ग्राम संगठन का गठन  कर उन्हें पंचायत में स्थापित विभिन्न  आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए पोषाहार आपूर्ति का जिम्मा दिया गया है। डीपीएम ने बताया की झारखंड सरकार द्वारा जेएसएलपीएस को पोषाहार की आपूर्ति के लिये तीन वर्ष का टेंडर दिया गया है। जिसे सीडीपीओ की देखरेख में विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों के लाभुक गर्भवती महिला, धातृ महिला, छह माह से तीन साल के बच्चे, अतिकुपोषित बच्चों के लिए पोषाहार आपूर्ति महिला संगठन के माध्यम से करायी जा रही है। पोषाहार की खरीदी स्थानीय वेंडर से की जा रही है। पोषाहार में चावल, अरहर दाल, मूंगफली दाना, गुड़ काबली चना, आलू आदि को शामिल किया गया है। केंद्रों में लाभुकों की संख्या के अनुसार सामग्रियों की आपूर्ति की जा रही है। उन्होने बताया की एसएचजी की महिलाओं को दुकान के माध्यम से पोषाहार का वितरण आंगनबाड़ी केंद्रों में किये जाने के पीछे सरकार का उदेश्य है कि महिलाएं आर्थिक रुप से संपन्न हो सके। वहीं लाभुकों को भी गुणवत्ता युक्त खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके। इस मौके भंडरिया प्रखंड के बीपीएम धनंजय कुमार, सीसी ललिता देवी, सुनिता देवी, ग्राम संगठन कर अध्यक्ष मैजरुन बीबी, शकुंतला देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी