परेड पूर्वाभ्यास में 25 टुकड़ियों ने लिया भाग

गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर आज गोविद उच्च विद्यालय के मैदान में अभ्यास परेड का दूसरे दिन पूथत थे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 04:47 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 04:47 PM (IST)
परेड पूर्वाभ्यास में 25 टुकड़ियों ने लिया भाग
परेड पूर्वाभ्यास में 25 टुकड़ियों ने लिया भाग

गढ़वा: गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर मंगलवार को गोविद उच्च विद्यालय के मैदान में अभ्यास परेड के दूसरे दिन जिला मुख्यालय के विभिन्न स्कूलों एवं विभागों के 25 टुकड़ियां शामिल हुईं। परेड का पूर्वाभ्यास सार्जेंट मेजर आनंद राज खलखो, मेजर सोरेन मुर्मू एवं प्रवीण कुमार की देखरेख में संपन्न हुआ। ज्ञात हो की पूर्वाभ्यास के पहले दिन 23 टुकड़ियों ने भाग लिया था। वहीं दूसरे दिन 25 टुकड़ियों ने परेड के पूर्वाभ्यास में हिस्सा लिया। इन टुकडि़यों में जिला बल, गृह रक्षा वाहिनी, सीआरपीएफ, एसआईएस, बेलचंपा, एसएसजेएस नामधारी कॉलेज, गोविद जमा दो उवि तथा रामा साहू विद्यालय उच्च विद्यालय के एनसीसी कैडेट, शांति निवास विद्यालय, ज्ञान निकेतन कान्वेंट स्कूल, डीएवी मॉडल स्कूल, सी पी मेमोरियल स्कूल, जिला शिक्षा निकेतन, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, एआरडी पब्लिक स्कूल, राजकीय मध्य विद्यालय, भारतीय शिक्षा निकेतन, एजुकेशन एकेडमी पब्लिक स्कूल, ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल आवासीय विद्यालय, मदर टेरेसा स्कूल, सूरत पांडेय पब्लिक स्कूल, बीएसकेडी स्कूल समेत कई स्कूलों की टुकड़ियों ने भाग लिया। इस अवसर सार्जेंट मेजर आनंद राज खलखो के साथ जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के उपाध्यक्ष सुशील केसरी ने परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अशोक विश्वकर्मा, संगीत कला महाविद्यालय के निदेशक प्रमोद सोनी, अनिल विश्वकर्मा, चंद्रभूषण सिन्हा समेत कई लोग आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी