सहयोग के लिए एसपी ने छत्तीसगढ़ पुलिस को दी बधाई

गढ़वा जिले में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण को बिना किसी व्यवधान के संपन्न कराए जाने दाधिकारी उपस्थित थे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 06:34 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 06:21 AM (IST)
सहयोग के लिए एसपी ने छत्तीसगढ़ पुलिस को दी बधाई
सहयोग के लिए एसपी ने छत्तीसगढ़ पुलिस को दी बधाई

रंका: गढ़वा जिले में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण को बिना किसी व्यवधान के संपन्न कराए जाने को लेकर गढ़वा पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के पुलिस पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापन के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें दोनों राज्यों के सीमावर्ती जिलों के पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया। रंका पूर्वी वन क्षेत्र कार्यालय परिसर स्थित विभागीय विश्रामागार में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित बलरामपुर पुलिस अधीक्षक टी आर कोसिमा, एसडीओपी नितेश गौतम तथा कई अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। अश्विनी कुमार सिन्हा ने छत्तीसगढ़ पुलिस प्रशासन से मिले सहयोग की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सलवादियों तथा अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए संयुक्त अभियान से बिना किसी व्यवधान के चुनाव संपन्न हो सका है। इसके लिए बलरामपुर पुलिस अधीक्षक टी आर कोसिमा एवं छत्तीसगढ़ पुलिस धन्यवाद के पात्र हैं। साथ ही इस तरह के संयुक्त सहयोग से आगे भी विधि व्यवस्था संचालन के साथ-साथ अपराध नियंत्रण में भी हम सभी एक दूसरे को सहयोग करते रहेंगे। इस मौके पर दोनों राज्यों के पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों ने एक दूसरे का मोबाइल नंबर भी साझा किया तथा अपराध नियंत्रण के लिए संयुक्त रूप से चेकिग अभियान चलाने पर सहमति व्यक्त की। इस मौके पर अभियान एसपी सदन कुमार, डीएसपी मनोज कुमार, दिलीप खलखो, सीआरपीएफ कमांडेंट, आशीष कुमार झा, थाना प्रभारी चितामन रजक, सार्जेंट मेजर आनंद राज खलखो समेत कई अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी