समूहों का खाता एक हफ्ते के अंदर संधारित करने का निर्देश

फोटो- 14- बैठक करते भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अनुप कुमार संवाद सहयोगी गढ़वा भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अनुप कुमार ने शुक्रवार को प्रखंड परिसर स्थित स्वरोगार प्रशिक्षण केंद्र में जिले के विभिन्न बैंक के शाखा प्रबंधकों व जेएसएलपीएस के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किये। बैठक के दौरान स्वयं सहायता समूह के बारे में विस्तृत जानकारी ली। सभी शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर स्वयं सहायता समूह की खाता को संधारण करने का कार्य करें। एक सप्ताह के अंदर स्वयं सहायता समूह की खाता का संधारण करते हुए उनका खाता को चालू किया जाए। उन्होंने बताया कि 240 स्वयं सहायता समूह का लिकेज बैंक से नहीं हो पाया है। उक्त सभी 240 स्वयं सहायता समूह का खाता बैंक से लिकेज करने का काम करें। बैठक में मुख्य रूप से एलडीएम इंदूभूषण लाल के अलावे विभिन्न बैंक के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 05:53 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 05:53 PM (IST)
समूहों का खाता एक हफ्ते के अंदर संधारित करने का निर्देश
समूहों का खाता एक हफ्ते के अंदर संधारित करने का निर्देश

गढ़वा: भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अनूप कुमार ने शुक्रवार की देर शाम प्रखंड परिसर स्थित स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र में जिले के विभिन्न बैंक के शाखा प्रबंधकों व जेएसएलपीएस के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। इस दौरान उन्होंने स्वयं सहायता समूह के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इन्होंने सभी शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर स्वयं सहायता समूह के खाता को संधारण करने का कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर स्वयं सहायता समूह का खाता का संधारण करते हुए उनका खाता को चालू किया जाए। उन्होंने बताया कि 240 स्वयं सहायता समूह का लिकेज बैंक से नहीं हो पाया है। उक्त सभी 240 स्वयं सहायता समूह का खाता बैंक से अविलंब लिकेज कराएं। इस मौके पर एलडीएम इंदूभूषण लाल, आरसेटी के निदेशक रामलखन राम समेत जिले के विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी